featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंडःशीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होगें बद्रीनाथ के कपाट

उत्तराखंडः शीतकाल के लिए 20 नवंबर अपराहन 3 बजकर 21 मिनट पर बंद होगें विश्व प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ के कपाट। आज विजयादशमी के पावन पर्व पर बद्रीनाथ मंदिर परिसर में शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त निश्चित किया गया। जबकि केदारनाथ के कपाट परम्परा के अनुसार 9 नवंबर भैया दूज के पर्व पर शीतकाल के लिए बंद होंगे।धाम के कपाट 6 माह का शीतकाल खत्म होने पर अप्रैल-मई में खुलेंगे। बद्रीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने के अनुसार भगवान बद्रीनाथ के धाम के कपाट 20 नवंबर को अपराहन 3 बजकर 21 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।

 

उत्तराखंडःशीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होगें बद्रीनाथ के कपाट
उत्तराखंडःशीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होगें बद्रीनाथ के कपाट

इसे भी पढे़ःकेदारनाथ बद्रीनाथ और गंगोत्री में बर्फ़बारी-लोगों ने उठाया लुत्फ

बता दें कि मंदिर बंद करने का मुहूर्त शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने के बाद वेद पाठियों और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने निकाला। इस मौके में मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी भी उपस्थित रहे। बद्रीनाथ की पहाड़ियों की चोटी पर बर्फ गिरने से बढ़ी ठंड के के बाद विजयादशमी के पर्व पर मंदिर की पूजा में 2से 3 हजार श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी थी।

मालूम हो कि शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी और ठंड की चपेट में रहने के कारण भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित चारों धामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद किए जाते हैं। जिसके बाद छह माह के शीतकाल के बाद दोबारा अप्रैल-मई में खुलते हैं।

इसे भी पढे़ःबद्रीनाथ से लगभग 100 किलों मीटर दूर हुआ गंभीर हादसा, 20 लोग घायल

गौरतलब है कि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम,रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदानाथ धाम, उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट बंद होने की तारीख भी तय हो चुकी है। गंगोत्री मंदिर के कपाट दीपावली के अगले दिन अन्नकूट पर्व पर बंद होंगे। जबकि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट भैया दूज को शुभ अवसर पर बंद होगें।

महेश कुमार यादव

Related posts

ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम ने की अगवानी

Rani Naqvi

मन की बात में कार्यक्रम के जरिए सीधे लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

Rani Naqvi

नेपाल के प्रधामंत्री का भारत में जोरदार स्वागत

bharatkhabar