featured देश

नेपाल के प्रधामंत्री का भारत में जोरदार स्वागत

Prachand नेपाल के प्रधामंत्री का भारत में जोरदार स्वागत

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया। वह चार दिनों की राजकीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे।

prachand

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “पड़ोसी का जोर-दार स्वागत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड का स्वागत किया।”नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चार अगस्त को निर्वाचित प्रचंड मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। उनकी पत्नी सीता दहल भी साथ हैं।

विदेश मंत्री ने की मुलाकात- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने तस्वीर के साथ ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल श्प्रचंडश् से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।बाद में प्रचंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिन में द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करने वाले हैं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कुछ समझौते होने की संभावना है। के.पी. शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद नेपाल में गत माह के शुरू में माओवादी नीत सरकार सत्ता में आई।सुषमा स्वराज के अलावा प्रचंड दिन में राष्ट्रपति से मुलाकात करने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात करेंगे।वह शाम में एसोचेम द्वारा आयोजित एक संयुक्त व्यापारिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

Related posts

PM Modi News: आज बेंगलुरु में ISRO के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

Rahul

सुप्रीम कोर्ट विवाद: कांग्रेस और बीजेपी ने किया एक दूसरे पर वार पलटवार

Breaking News