featured खेल देश

INDvWI: भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला, रोहित सस्ते में आउट

नई दिल्ली : विशाखापट्टनम में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमों ने बदलाव किया है। मैच शुरु हो चुका है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के रूप में करारा झटका

समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने चार ओवर्स के बाद एक विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (11) और कप्तान विराट कोहली (5) बनाकर क्रीज पर मोर्चा संभाले हुए हैं। दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर टीम के उपकप्तान और पिछले मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे।

तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है टीम इंडिया

इसके पहले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में एक बदलाव किया गया। खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया गया है। यानी भारतीय टीम रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है।

ENGvsSL: आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका के हांथों इंग्लैंड की बुरी हार, 219 रनों से हारा इंग्लैंड

वहीं भारत की तेज गेंदबाजी की बात करें तो यह मोर्चा उमेश यादव और मोहम्मद शमी संभालेंगे। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। थॉमस की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकॉय को मौका दिया गया है। हॉलाकि आज विंडीज टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरी होगी.

दोनों टीम इस प्रकार है

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

वेस्टइंडीज: कीरोन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, मर्लोन सैमुअल्स, शिमरोन हेटमेयर, आर पॉवेल, जैसन होल्डर (कप्तान), एशले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच, मैकॉय

Related posts

भारत खबर ब्रेकिंग: कोरोना से जान गंवाने वाले व्यापारियों के परिवारों को बड़ी राहत दे सकती है योगी सरकार

Pradeep Tiwari

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राम मंदिर का जिक्र तक नहीं

mahesh yadav

पीटकर की गई हत्या की घटनाओं पर मेरा खून खौलने लगता है: प्रियंका गांधी

Srishti vishwakarma