featured देश यूपी राज्य

प्रवीण तोगड़िया के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

नई दिल्ली : राम मंदिर मुद्दे पर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया के समर्थकों व पुलिस के बीच अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा के दौरान मामूली झड़प हो गई।

्ि्ेिे प्रवीण तोगड़िया के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

पुलिस ने भांजी लाठियां

वहीं इस दौरान समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता परिक्रमा मार्ग बदलने पर नाराज हो गए और पुलिस से भिड़ गए ऐसे में कुछ देर के लिए अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान कार्यकर्ता जय श्री राम और मोदी विरोधी नारे लगाते रहे।

तोगड़िया ने भीड़ को समझाकर शांत करवाया

हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच प्रवीण तोगड़िया ने प्रशासन के मनाने पर उन्मादी भीड़ को समझाकर शांत करवाया। तोगड़िया अपने समर्थकों संग सरयू तट की ओर रवाना हो गए जहां वह संकल्प सभा करेंगे।

तोगड़िया के अयोध्या कूच कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, फोर्स तैनात

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब तोगडिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर वार किया हो इससे पहले भी कई बार तोगडिया ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। खासकर तोगडिया ने मोदी सरकार को राममंदिर मुद्दे पर बार-बार घेरने का प्रयास कर रहे है।

एक बार एक सभा को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगडिया ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार तीन तलाक पर बिल बना सकती है लेकिन राम मंदिर पर क्यों नहीं?

Related posts

MCD चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, खाली करना होगा पार्टी दफ्तर

shipra saxena

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने दिया इस्तीफा, बोले समाज से कट गए हैं अखिलेश यादव

bharatkhabar

राजभर-ओवैसी को चंद्रशेखर ने दिखाया आईना, सुनाई खरी-खरी

Aditya Mishra