featured देश राज्य

तोगड़िया के अयोध्या कूच कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, फोर्स तैनात

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व पूर्व विहिप नेता प्रवीण भाई तोगड़िया के अयोध्या कूच के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट है। अभी तक जिला प्रशासन द्वारा तोगड़िया के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ प्रवीण भाई तोगड़िया ने लखनऊ से अयोध्या कूच कर दिया है।

प्रवीण तोगड़िया

नया घाट से लेकर हाइवे के नाकों पर फोर्स तैनात

वे यहां राममंदिर निर्माण के लिए संकल्प सभा आदि कार्यक्रम को लेकर अड़े हैं। जबकि प्रशासन ने दो टूक कहा है कि तोगड़िया के अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करने पर कोई रोक नहीं है, मगर अन्य कोई कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। वहीं तोगड़िया समर्थकों के जमावड़े और प्रशासन के रुख से यहां का माहौल गरमाया हुआ है। नया घाट से लेकर हाइवे के नाकों पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

देर रात तक कार्यक्रम में शामिल  हो सकते हैं तोगडिया 

लखनऊ में कार्यक्रम की अनुमति मिलने के बाद प्रवीण भाई तोगड़िया ने अयोध्या कूच कर लिया है, देर रात्रि तक उनके अयोध्या पहुंचने की संभावना है। दूसरी तरफ राममंदिर निर्माण के उद्देश्य को लेकर अयोध्या कूच का ऐलान करने वाले तोगड़िया के कार्यक्रम का पक्षकारों ने विरोध किया है,

पक्षकारों का कहना है कि तोगड़िया   का माहौल खराब करना चाहते हैं। राममंदिर बनाने को लेकर  21 अक्तूबर को लखनऊ में सभा करके बाराबंकी होते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक तोगडिय़ा को देर रात्रि तक अयोध्या पहुंचना है। सोमवार सुबह सरयू पूजन आदि के साथ संकल्प सभा का कार्यक्रम है।

वहीं, तोगड़िया के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, जिले की सीमा से लेकर अयोध्या शहर तक भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। रविवार को नया घाट पर आला अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ तोगड़िया के कार्यक्रम को लेकर ब्रीफिंग करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Related posts

गठबंधन पर कैप्टन ने किया स्पष्ट, दिल्ली का पार्टी हाईकमान लेगा फैसला

lucknow bureua

पोक्सो के दोषियों को सजा देने के लिए बने फास्ट ट्रैक कोर्ट: बाल आयोग

Rani Naqvi

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Rani Naqvi