featured देश

भारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है-उपराष्ट्रपति

भारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है-उपराष्ट्रपति

उपराष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडु ने कहा कि प्रगति के लिए शांति पहली आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है। उपराष्‍ट्रपति‍ आज नई दिल्‍ली में ‘भारत की रणनीतिक संस्‍कृति, राष्‍ट्रीय मूल्‍य, हित और उद्देश्‍य’ विषय पर राष्‍ट्रीय रक्षा महाविद्यालय में दिए संबोधन में कहा कि  हमारी मान्‍यता रही है कि पूरा विश्‍व एक बड़ा परिवार है। और ‘वसुधैव कुटुम्‍बकम’ की हमारी भावना से इसका पता चलता है।

 

भारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है-उपराष्ट्रपति
भारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है-उपराष्ट्रपति

इसे भी पढ़ेःउपराष्‍ट्रपति ने कहा कि महिलाएं पिछड़ीं तो कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि हम पृथ्‍वी पर शांति के साथ-साथ सम्‍पूर्ण ब्रह्मांड के लिए भी शांति चाहते हैं।नायडु ने कहा कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्‍व हमारे विश्‍वास का एक घटक रहा है और हमें देश के कालातीत दृष्टिकोण से गौरवान्वित होना चाहिए। जो एक ऐसे विश्‍व के दृष्टिकोण में निहित है और यह आज के समय में भी उतना ही प्रासंगिक है।

इसे भी पढ़ेःउपराष्‍ट्रपतिः वास्‍तविक शिक्षा ऐसी हो जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि हम एक ऐसे विश्‍व में जी रहे हैं, जो उग्र विचारों, उग्र भावनाओं और उग्र कार्यों से आहत है। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे लिए एक बहुपक्षीय पहुंच की आवश्यक है। उन्‍होंने कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद, सांप्रदायिकता, महिलाओं पर हिंसा और कई अन्‍य रूपों में हिंसात्‍मक व्‍यवहार को ध्‍यान में रखते हुए एक सम्मिलित पहुंच की जरूरत है।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि शां‍ति के लिए शिक्षा और मिलकर रहने के लिए सीखना वर्तमान समय की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि पाठ्यक्रम में निहित संवेदना, अनुकम्‍पा, सहनशीलता के मूल्‍यों वाली शिक्षा के बल पर विवाद और अनावश्‍यक हिंसा को रोका जा सकता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 21 अगस्त को इन राशियों पर होगी बिजनेस, जानें आज का राशिफल

Rahul

गृह मंत्रालय जल्द जारी करेगा ‘सोशल मीडिया नीति’

Srishti vishwakarma

लखनऊ में बढ़े रसोई गैस के दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत  

Shailendra Singh