देश

गृह मंत्रालय जल्द जारी करेगा ‘सोशल मीडिया नीति’

Untitled 160 गृह मंत्रालय जल्द जारी करेगा 'सोशल मीडिया नीति'

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय सोशल मीडिया पर तथ्यों को पेश करने की प्रामाणिकता और तौर तरीकों को निर्धारित करने के लिये नई नीति का मसौदा बना रहा है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग को प्रभावी तौर पर रोकने के लिए मंत्रालय इस पर चस्पा की जा रही जानकारियों और तथ्यों पर पैनी नजर रखेगा। इसके लिए व्यवस्थित नीति बनाने के लिये गुरुवार को गृह मंत्रालय में अहम बैठक हुई थी।

Untitled 160 गृह मंत्रालय जल्द जारी करेगा 'सोशल मीडिया नीति'

बता दें कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने के लिए ये नीति अपनाई जाएगी सोशल मीडिया लोगों के फायदे के लिए है लेकिन लोग इसका दुरुपयोग करते हैं । सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधिया ज्यादा हो रही हैं।

इसमें केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर इस्तेमाल की जा सकने वाली और इस्तेमाल नहीं की जा सकने वाली जानकारियों को श्रेणीबद्ध करने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसमें सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी सामग्री और देश की छवि को धूमिल करने वाली जानकारियों को साजिशन साझा करने जैसी गतिविधियों को रोकने के भी पुख्ता इंतजाम तलाशे जा रहे हैं।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नीति का अंतिम मसौदा लगभग तैयार हो गया है। आगामी बैठकों में इसे अंतिम रूप देकर मंत्रालय की मंजूरी के लिये पेश किया जायेगा।

Related posts

बदल सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट के चेहरे

kumari ashu

वायुसेना के नए प्रमुख होंगे वीआर चौधरी, जानिए कौन हैं एयर मार्शल वीआर चौधरी?

Saurabh

नोटबंदी पर लोगों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, लगे मोदी के नारे

Rahul srivastava