featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः दयालु लोग चला रहे हैं स्ट्रीट डॉग की रक्षा के लिए एनजीओ

उत्तराखंडः दयालु लोग चला रहे हैं स्ट्रीट डॉग की रक्षा के लिए एनजीओ

उत्तराखंडः  दयालु लोग चला रहे हैं स्ट्रीट डॉग की रक्षा के लिए एनजीओ।हम इंसानों के दर्द से जितना तकलीफ महसूस करते हैं,उतना ही दर्द और उतनी ही तकलीफें पशुओं को भी होती हैं।इन्हीं पशुओं में आते हैं।सड़कों में घूंमने वाले स्ट्रीट डॉग जिनको लेकर देहरादून में एक एनजीओ चला कर ये सभी इनके इलाज और संरक्षण का काम करते हैं।भारत खबर ने पशु मेले में आकर्षण का केन्द्र बने स्ट्रीट डॉग के एनजीओ के स्टॉल पर जाकर इनसे बात कर इस एनजीओ के बारे में जाना।

 

उत्तराखंडः दयालु लोग चला रहे हैं स्ट्रीट डॉग की रक्षा के लिए एनजीओ
उत्तराखंडः दयालु लोग चला रहे हैं स्ट्रीट डॉग की रक्षा के लिए एनजीओ

इसे भी पढे़ःउत्तराखंडः किशोर उपाध्याय ने बोला इन्वेस्टर समिट और सानंद की मौत पर सरकार पर हमला

भारत खबर से एनजीओ की फाउंडर से बात करने पर उन्होंने बताया की वह अपने बचपन से जानवरों से लगाव रखती थीं। इसी के चलते उन्होंने कई जानवरों की दवा कराकर उनको जीवन दान दिया। उन्होंने बताया कि दून का ये फाउंडेशन आवारा कुत्तों की देख रेक करता है। खास बात ये है कि सरकार की तरफ से किसी तरह कि मदद केबिना ही ये एनजीओ चल रहा है।

एनजीओ काी संस्थापक की मांग है कि सरकार एनजीओ के लिए जमीन उपलब्ध कराए जिससे कि जानवरों की मदद ओर अच्छे से हो सके।इसी को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार में पशु-पालन मंत्री रेखा आर्य के यहां फाइल दी है। फिलहाल अभी तक किसी तरह से इस नव युवती की मानवीय पहल को सरकार काकोई प्रोत्साहन नहीं मिला है। हलाकि देहरादून का कुछ सभ्य समाज इसको चलाने में सहयोग जरूर दे रहा है।

वीडियो देखेंः

महेश कुमार यादव

Related posts

मुगलसराय को लेकर राज्यसभा में समाजवादी पार्टी ने किया हंगामा

piyush shukla

कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद अब भारतीय इन देशों की कर सकते हैं यात्रा

Rahul

25 दिसंबर को पीएम मोदी जिस मेट्रो लाइन का करने वाले हैं उद्दघाटन उसके साथ हादसा

Rani Naqvi