उत्तराखंड featured राज्य

इन्वेस्टर समिट में कृषि और उद्यान व खाद्यय प्रसंस्करण विभाग ने स्थापित किया कीर्तिमान-सुबोध उनियाल

इन्वेस्टर समिट में कृषि और उद्यान व खाद्यय प्रसंस्करण विभाग ने स्थापित किया कीर्तिमान

उत्तराखंडः सूबे में  बीते 7-8 अक्टूबर को  निवेश के एक महा कुंभ का आयोजन किया गया था।इस महाकुंभ में कई विभागों और कई क्षेत्रों में सूबे में निवेश की संभावनाएं बनी है।लेकिन सूबे के कृषि उत्पादों और प्रचुर मात्रा में फैले बागानों के चलते बड़े निवेश फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश को लेकर आगे आयें हैं।इन्ही बातों को लेकर भारत खबर के विशेष संवाददाता अजस्र पीयूष ने सूबे के कृषि और उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध उनियाल से खास मुलाकात कर जानकारियां साझा कीं। मंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट में कृषि और उद्यान व खाद्यय प्रसंस्करण विभाग ने कीर्तिमान स्थापित किया।

 

इन्वेस्टर समिट में कृषि और उद्यान व खाद्यय प्रसंस्करण विभाग ने स्थापित किया कीर्तिमान
इन्वेस्टर समिट में कृषि और उद्यान व खाद्यय प्रसंस्करण विभाग ने स्थापित किया कीर्तिमान

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंड:पीएम मोदी ने इन्वेस्टर समिट 2018 को संबोधित किया

आपको बता दें कि उन्याल ने भारत खबर से बातचीत में बताया कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड देश में पहले नंबर पर है।उन्होंने बताया कि 2 लाख एकड़ पर फार्मिंग करने जा रहैं उन्होंने कहा कि सूबे में जिस क्षेत्र में जेसी क्लाइमेट (जलवायु) होगी उसी तरह की कृषि विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौ प्रतिशत लोग अपना निवेश करेंगे। राज्य में प्रोसेसिंग के लिए उन्होंने आपार संभावनाएं बतायीं हैं। उन्होंने कहा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को विभिन्न वैली के विकसित करेंगे।

इसे भी पढ़े-उत्तराखंडः इतिहास रचेगा इन्वेस्टर समिट-निदेशक उद्योग

सूबे में पशुपालकों और किसानों को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेला का आयोजन राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में किया है। इस आयोजन का उद्घाटन खुद सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया है। मेले के दूसरे दिन सूबे के कृषि एवं उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध उनियाल भी मेले में पहुंचे। देश भर से आए किसानों एवं दुकानदारों को संबोधित किया।

देखें वीडियोंः

महेश कुमार यादव

Related posts

विकराल रुप ले सकता है चक्रवाती तूफान अम्फान, 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी

Shubham Gupta

Delhi: देश में लगातार घट रही CORONA की संख्या, देखें 24 घंटे के आकड़े

Shailendra Singh

सैम पित्रोदा पर घिरी कांग्रेस, पीएम बोले पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस मनाने की हुई शुरुआत

bharatkhabar