featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशःअवैध सम्बन्ध के शक में महिला को जिंदा जलाकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेशःअवैध सम्बन्ध के शक में महिला को जिंदा जलाकर कर दी हत्या

देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े कानून बनाकर महिलाओं को सुरक्षा देने में लगी हुई हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पड़ोसी से हुई मामूली बात में महिला को जिन्दा जलाकर मौत के घाट उतरा जा रहा हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्बे को छावनी बनाकर महिला के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई हैं।

 

उत्तर प्रदेशःअवैध सम्बन्ध के शक में महिला को जिंदा जलाकर कर दी हत्या
उत्तर प्रदेशःअवैध सम्बन्ध के शक में महिला को जिंदा जलाकर कर दी हत्या

इसे भी पढे़ःउत्तर प्रदेश सरकार ने रद्द की चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित पवार हाउस के पास अधजली महिला के शव को देखे जहां पुलिस जांच करने में लगी हुई है। मृतका के परिजनों की माने तो मृतका का पति मुंबई में रहकर प्राइवेट जॉब कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतका अपने तीन बच्चों के साथ कस्बे में ही रहकर जीवन यापन कर रही है।दो दिन पूर्व पड़ोसी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद मृतका ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। लेकिन दरिंदो ने महिला को घर से अगवा कर उसे जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया।

गौरतलब है कि घटना के बाद से पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई हैं। वहीं उसके पिता ने बताया की बेटी अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहा करती थी।पड़ोसी महबूब से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।जब घर गई तो उसे रहने ना देने की धमकी देने लगे। तभी मुंबई से दामाद का फोन आया उसकी हत्या कर दी गई। वहीं एसपी ने बताया की पवार हाउस के पास महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच की जा रही है।जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुमताज़ अहमद

Related posts

कांग्रेस में नसीमुद्दीन का विरोध, सिद्दीकी बोले बसपा छोड़कर कांग्रेस में काम करने आया हूं

Vijay Shrer

आज से टीकाकरण शुरू, 18 साल से अधिक उम्र वाले इन अस्पतालों में लगवा सकतें है वैक्सीन

pratiyush chaubey

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आ सकता है तूफान

mohini kushwaha