featured देश यूपी

उत्तर प्रदेश सरकार ने रद्द की चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि प्राइमरी स्कूलों में मानक से ज्यादा उर्दू शिक्षक तैनात हैं इसलिए अब इन पदों पर भर्ती की जरूरत नहीं है। ये शिक्षक भर्ती 2016 में शुरू हुई थी। शिक्षकों के 16460 रिक्त पदों में से चार हजार पदों को उर्दू शिक्षकों के लिए अलग किया गया था लेकिन अब इन पदों पर भर्ती नहीं होगी।

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

हाइकोर्ट ने इस भर्ती को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए थे

हाइकोर्ट ने इस भर्ती को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए थे। अब बेसिक शिक्षा विभाग हाइकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगा कि स्कूलों में पहले ही मानक से अधिक उर्दू शिक्षक हैं। इसलिए इन पदों पर भर्ती नहीं की जा सकती। बड़ा झटका ! पेपर लीक के बाद बीटीसी-2015 की परीक्षाएं निरस्त, 72000 प्रशिक्षुओं पर संकट ये भर्ती विधानसभा चुनाव से पहले 15 दिसम्बर 2016 में शुरू हुई थी और इसकी कॉउंसलिंग 2017 मार्च में शुरू होनी थी।

राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी

लेकिन सत्ता संभालने के बाद राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। ये भर्ती 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के साथ शुरू की गई थी। इन दोनों पर सरकार बदलते ही रोक लग गई थी। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद 12460 शिक्षकों की भर्ती तो शुरू कर दी गई लेकिन उर्दू भर्ती की प्रक्रिया ठप पड़ी थी। इसके लिए 11 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

Related posts

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए केस, 1399 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, सपा नेताओं पर FIR दर्ज

Saurabh

आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना: ट्रॉली से टकराया ट्रैक्टर, मौके पर पांच की मौत, तीन दर्जन घायल

bharatkhabar