Breaking News featured देश

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आ सकता है तूफान

thunderstorm 1 मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आ सकता है तूफान

शनिवार से दिल्ली -एनसीआर में फिर से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने इस गर्मी से राहत पहुंचाने की तो उम्मीद जताई है लेकिन इसके साथ ही एक बार फिर से आंधी तूफान का खतरा भी देश के कई हिस्सों पर मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल में आंधी-तूफान आने की आशंका है।

 

thunderstorm 1 मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आ सकता है तूफान
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को तूफान आ सकता है। इसके अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका जताई थी।

 

विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम 42.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार देर रात को मौसम में बदलाव की संभावना है जो रविवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

Related posts

जमीन खरीद मामलाः नेता प्रतिपक्ष ने मांगा सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा

Rahul srivastava

फैक्ट्री मालिकों ने काम से निकाला तो 90 मजदूर पैदल ही घर जाने के लिए निकल पड़े

Rani Naqvi

झारखंड : 28 लाख किसानों को मोबाइल देगी रघुवर सरकार, सीएम ने की घोषणा

mahesh yadav