featured यूपी राज्य वायरल वीडियो

उप्रःहरदोई में चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही रिश्वतखोरी,वीडियो हुआ वायरल

उप्रःहरदोई में चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही रिश्वतखोरी,वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रिश्वत लेते पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि हरदोई में चेकिंग के नाम पर रिश्वतखोरी कर रही है पुलिस। रिश्वतखोरी करते हुए पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे रिश्वत लेते हुए एक युवक से पुलिस की लड़ रही है..?

 

उप्रःहरदोई में चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही रिश्वतखोरी,वीडियो हुआ वायरल
उप्रःहरदोई में चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही रिश्वतखोरी,वीडियो हुआ वायरल

इसे भी पढ़ेःहरदोईःडीएम का वायरल वीडियो दे रहा संदेश, सीखने की नहीं होती कोई उम्र

आपको बता दें कि  रिश्वत लेते हुए वीडियो किसने बनाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। हालांकि पुलिस इस रिश्वतखोरी के वीडियो के वायरल होने के बाद सदमें में देखी जा सकती है। गौरतलब है कि यह घूस हरदोई शहर कोतवाली के पुलिस बूथ पर चल रही चेकिंग के नाम पर हो रही है। मामला हरदोई के थाना कोतवाली शहर के नुमाइश चौराहा का है।

पुलिस का द्वारा रिश्वत का ये मामला पहला नही है। इस तरह के कई मामले पहले भी आते रहे हैं। पुलिस महकमें में रिश्वतखोरी के मामलों की संख्या चरम पर रहती है। अंतर सिर्फ यह होता है कि किसी मामले में इस अवैध परितोषिक  का खुलासा होता और किसी में नहीं। लेकिन इस भ्रष्टाचार को सींचने वालों पर कब तक लगाम लगेगी यह देखना खास होगा।

आशीष कुमार सिंह

Related posts

यस बैंक ने कब्ज़ाया अनिल अंबानी का मुंबई स्थित मुखयालय, जाने कितना है अंबानी के उपर कर्जा

Rani Naqvi

Rahul Gandhi on Twitter: राहुल गांधी ने ट्विटर पर लगाया आरोप, मोदी सरकार के दबाव में कर रहा काम

Rahul

ऊंचाई से लद्दाख में कोविड-19 के मामलों में आई कमी: विशेषज्ञ

Ravi Kumar