featured यूपी राज्य

हरदोईःडीएम का वायरल वीडियो दे रहा संदेश, सीखने की नहीं होती कोई उम्र

हरदोईःडीएम का वायरल वीडियो दे रहा संदेश, सीखने की नहीं होती कोई उम्र

हरदोईःकहते हैं,सीखने की कोई उम्र नहीं होती और सिखाने वाला कोई भी बड़ा छोटा नहीं होता। चाहे सीखने वाला कोई डीएम,और सिखाने वाला कोई आम आदमी ही क्यों न हो।हरदोई में कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दौरान डीएम हरदोई पुलकित खरे की ऐसी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, जो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

हरदोईःडीएम का वायरल वीडियो दे रहा संदेश, सीखने की नहीं होती कोई उम्र
हरदोईःडीएम का वायरल वीडियो दे रहा संदेश, सीखने की नहीं होती कोई उम्र

इसे भी पढ़ेःहरदोईः 6 दिनों से हो रही बारिश के चलते थाने बने तालाब, फरियादी दरबदर

गौरतलब है कि हरदोई के डीएम पुलकित खरे गांधी जयंती के मौके पर सुबह से ही जगह-जगह हो रहे कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। इस इसी क्रम में  गांधी भवन में हो रहे कार्यक्रम में जब डीएम हरदोई पुलकित खरे पहुंचे तो वहां पर कार्यक्रम के दौरान अगल-बगल जो बुजुर्ग चरखा चलाकर सूत कात रहे थे उनको देखकर डीएम बहुत ही प्रभावित हुए डीएम का सारा ध्यान कार्यक्रम से हटकर चरखा काटने पर गया।

काफी देर तक उन्होंने चरखा चलते देखा और फिर बुजुर्ग से सूत अपने हाथ में लेकर चरखा कातने का प्रयास किया।एक बार दो बार और फिर आखरी में तीसरी बार डीएम ने चरखा कातना सीख लिया। बता दें कि डीएम की सूत कातती हुई तस्वीरे को वहां पर मौजूद लोगों के कैमरे कैद हो गईं।जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगी हैं।

गांधी जयंती के मौके पर डीएम का इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे सराहनीय कदम मान रहे हैं। लोगों का मानना है कि यह एक सच्चा तोहफा है। जो गांधी जयंती पर लोगों को यह संदेश दे रहा कि सीखने की कोई उम्र न ही होती है,न ही कोई सीखने वाला बड़ा या छोटा होता है।

आशीष सिंह

Related posts

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टीआईसी योजना तैयार, पर्यटकों को छूट का इंतजार

Samar Khan

राजस्थान विधानसभा चुनाव-कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी करेगी अलग घोषणा पत्र

mohini kushwaha

वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,

mahesh yadav