featured देश राज्य

सरदार पटेल की मूर्ति बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

्ेिु्िेु सरदार पटेल की मूर्ति बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनकर तैयार हो गई है. अब इस प्रतिमा की फाइनल फीनिशिंग पर काम चल रहा है.

्ेिु्िेु सरदार पटेल की मूर्ति बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ऐसी प्रतिमा बने जो दुनिया में सबसे ऊंची हो. नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा सपना अब पूरा होने जा रहा है. बता दें कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की इस सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन करेंगे.

क्‍या है खासियत

सरदार की इस प्रतिमा के साथ ही श्रेष्ठ भारत भवन की भी शुरुआत की जाएगी. इस भवन में 50 से ज्यादा कमरे तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही इस जगह आने वाले पर्यटकों के लिए वैली भी तैयार की गई है।  सुरक्षा, सफाई के साथ ही पटेल की प्रतिमा के पास फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है. दिलचस्प बात तो ये है कि स्टैच्यू के अंदर दो लिफ्ट रखी गई है. यह लिफ्ट स्टैच्यू में ऊपर तक ले जाएगी, जहां सरदार पटेल के दिल के पास एक गैलरी बनायी गई है. यहां से पर्यटकों को सरदार पटेल बांध और वैली का नजारा देखने को मिलेगा.

अक्टूबर 2014 में दिया गया था ठेका

इस मूर्ति के निर्माण के लिए केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अक्टूबर 2014 में लार्सेन एंड टर्बो कंपनी को ठेका दिया गया. इस काम को तय समय में अंजाम तक पहुंचाने के लिए 4076 मजदूरों ने दो शिफ्टों में काम किया. इसमें 800 स्थानीय और 200 चीन से आए कारीगरों ने भी काम किया.  इस मूर्ति से पटेल की वो सादगी भी झलकती है जिसमें सिलवटों वाला धोती-कुर्ता, बंडी और कंधे पर चादर उनकी पहचान थी. ये सब कुछ मूर्ति में ढल चुका है.

Related posts

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस की हो सकती है बल्ले-बल्ले

Rani Naqvi

Coronavirus Cases in India: देश में मिले 50,407 नए कोरोना केस, 804 लोगों की हुई मौत

Rahul

एयर इंडिया को बेचने के बीजेपी के फैसले का सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने किया विरोध, जाने क्या कहा

Rani Naqvi