featured देश हेल्थ

Coronavirus Cases in India: देश में मिले 50,407 नए कोरोना केस, 804 लोगों की हुई मौत

506bvl38 coronavirus testing india Coronavirus Cases in India: देश में मिले 50,407 नए कोरोना केस, 804 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Cases in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब घट रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 407 नए केस सामने आए हैं और 804 लोगों की मौत हो गई। कल 58 हजार 77 मामले दर्ज किए गए थे। देश में पॉजिटिविटी रेट अब 3.48 हो गया है।

एक्टिव केस घटकर 6 लाख 10 हजार से अधिक
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6 लाख 10 हजार 443 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 981 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 1,36,962 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 14 लाख 68 हजार 120 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक 172 करोड़ से अधिक लोगों को खुराक दी गईं
कोरोना टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 172 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 46 लाख 82 हजार 662 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 172 करोड़ 29 लाख 47 हजार 688 डोज़ दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :-

Earthquake in Uttarakhand : सुबह-सुबह भूकंप के झटके से हिला उत्‍तराखंड, रिक्‍टर स्‍केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ इजराइल में भव्य स्वागत

piyush shukla

राफेल डील: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार कहा, अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं मोदी

mahesh yadav

चीन ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान में नमाज पर लगाया प्रतिबंध..

Mamta Gautam