featured देश

कौशल विकास एक निंरतर प्रक्रिया होनी चाहिए- उप-राष्‍ट्रपति

उप राष्ट्रपति कौशल विकास एक निंरतर प्रक्रिया होनी चाहिए- उप-राष्‍ट्रपति

उप-राष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने आज तमिलनाडु के पोलाची में नचीमुत्‍थू इंडस्‍ट्रीयल एसोसिएशन (एनआईए) द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्‍थानों के हीरक जयंती समारोहों में समापन भाषण दिया।उप-राष्‍ट्रपति ने कहा है कि कौशल विकास एक निंरतर प्रक्रिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नई-नई खोजें लोगों का जीवन बेहतर बनाने में मददगार होनी चाहिए।

 

उप राष्ट्रपति कौशल विकास एक निंरतर प्रक्रिया होनी चाहिए- उप-राष्‍ट्रपति
कौशल विकास एक निंरतर प्रक्रिया होनी चाहिए- उप-राष्‍ट्रपति

इसे भी पढे़ःन्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर पाक पीएम की चेकिंग से भड़की पाकिस्तानी मीडिया, बताया शर्मनाक

तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के उत्‍थान के लिए अत्‍यधिक योगदान देने वाले संस्‍थान के संस्‍थापक अरुतचेलवर डॉ. एन. महालिंगम को एक आदर्श व्‍यक्ति बताया। उप-राष्‍ट्रपति ने कहा कि इस तरह के गुणों का वर्तमान पीढ़ी के युवाओं और राजनीतिज्ञों को अनुसरण करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि चरित्र, क्षमता, सामर्थ्‍य और आचरण सार्वजनिक जीवन में लोगों के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत होना चाहिए।

उप-राष्‍ट्रपति ने शहरों और गांवों के बीच बढ़ती खाई पर भी चिंता व्‍यक्‍त की। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों के फायदे के लिए शैक्षणिक संस्‍थान,लगातार बिजली, पीने के पानी तक पहुंच और सस्‍ती दरों पर चिकित्‍सा जैसी शहरी सुविधाएं देने की जरूरत है।

महेश कुमार यादव

Related posts

अब सीट बेल्‍ट नहीं लगाएंगे तो स्‍टार्ट नहीं होगी कार, वाराणसी के युवा ने बनाया बेहतरीन डिवाइस   

Shailendra Singh

एके शर्मा का मोदी कनेक्‍शन! इस दिलचस्‍प वाकये से जीता था भरोसा    

Shailendra Singh

Aaj Ka Panchang: 26 अगस्त 2022 का पंचांग, जानिए आज का तिथि और राहुकाल

Rahul