featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःलोक कलाकार महासंघ का अल्मोड़ा में द्वतीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ

उत्तराखंडःलोक कलाकार महासंघ का अल्मोड़ा में द्वतीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ

उत्तराखंडःकुमांऊ लोक कलाकार महासंघ का अल्मोड़ा में द्वतीय वार्षिक सम्मेलन हुआ। जिसमे पूरे कुमांऊ के कलाकारों ने शिरकत की। कलाकारों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार सूबे की संस्कृति को संरक्षित करने और लोक कलाकारों की आर्थिक स्थति को लेकर गंभीर नहीं है।

 

उत्तराखंडःलोक कलाकार महासंघ का अल्मोड़ा में द्वतीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ
उत्तराखंडःलोक कलाकार महासंघ का अल्मोड़ा में द्वतीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ

इसे भी पढ़ेःआग की भीषण लपटो में कुमांऊ की पहाड़ियां

पिछले लम्बे समय से कलाकारों को उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र के बराबर राज्य से मानदेय देने की मांग की हैं। इसके साथ हीकलाकारों ने कहा कि लगातार सरकार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।

कलाकारों ने चेतावनी दी है कि यदि अविलम्ब कलाकारों की मांग पूरी नहीं होती है तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं अधिवेशन लोककला मे बेहतर काम करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया।

निर्मल उप्रेती

Related posts

इनेलो ने जीता ऐलनाबाद का ‘रण’,  6 हजार वोटों से विजय हुए अभय चौटाला, बीजेपी बोली- अभय चौटाला की नैतिक हार

Saurabh

हिंदी सिनेमा जगत में स्वाधीनता पर बनी बड़ी फिल्में, जिसने कराया आजादी से रुबरू

mohini kushwaha

लव जिहाद: हिंदू लड़की को लेकर भागा शादीशुदा मुस्लिम युवक, विश्व हिंदू परिषद ने की जांच की मांग

Neetu Rajbhar