दुनिया featured देश राज्य

कनाडा के विपक्षी दल के नेता एंड्रयू शीर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

सीर कनाडा के विपक्षी दल के नेता एंड्रयू शीर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और कनाडा की संसद में विरोधी दल के नेता एंड्रयू शीर ने आज मंगलवार को नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की।

 

सीर कनाडा के विपक्षी दल के नेता एंड्रयू शीर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
कनाडा के विपक्षी दल के नेता एंड्रयू शीर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

इसे भी पढे़ःकनाडा के पीएम ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, लंगर हॉल में बेली रोटियां

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बताया कि 2015 में उनकी कनाडा यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का स्‍थान प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर दिया।शीर ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को और विकसित करने के बारे में अपनी राय साझा की।प्रधानमंत्री ने 7 से 13 अक्‍टूबर तक शीर के सुखद भारत प्रवास की कामना की है।

कनाडा के विपक्षी नेता एंड्रयू शीर 10 अक्तूबर को पंजाब पहुंचेंगे। पंजाब सरकार उनका स्टेट गैस्ट के तौर पर अभिनंदन करेगी। एंड्रयू का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मुलाकात करने के अलावा अमृतसर जाने का भी कार्यक्रम है। बता दें कि एंड्रयू को पंजाब आने का निमंत्रण पंजाब कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने दिया था।

महेश कुमार यादव

Related posts

आज घोषित होगा यूजीसी नेट 2017 का परिणाम

Srishti vishwakarma

बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

Trinath Mishra

दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता शहर है भारत, पहले स्थान का नाम तो सोचा भी नहीं होगा

Vijay Shrer