featured दुनिया

पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अपना कामकाज बंद करने और देश छोड़ने का दिया आदेश

पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अपना कामकाज बंद करने और देश छोड़ने का दिया आदेश

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को अपना कामकाज बंद करने और दो महीनों के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है। मीडिया में आई एक खबर में रविवार को यह बताया गया है।

 

paki पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अपना कामकाज बंद करने और देश छोड़ने का दिया आदेश

 

ये भी पढें:

इमरान खान सिर्फ पाकिस्तान के कागजों में पीएम हैं वरना उसकी औकात चपरासी से ज्यादा नहीं
भारत से बातचीत करने के लिए बेकरार है पाकिस्तान, अमेरिका से मांगी मदद

 

‘एक्सप्रेस न्यूज’ टीवी की खबर में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने इन अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (आईएनजीओ) को अपना कामकाज बंद करने के लिए 60 दिनों का समय दिया है। इनमें से नौ अमेरिका, तीन ब्रिटेन और दो नीदरलैंड से जुड़े हुए हैं।

 

अन्य का संबंध इटली, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और आयरलैंड से है। इसके अलावा मंत्रालय ने अपर्याप्त दस्तावेजों के कारण 72 एनजीओ पर पाबंदियां भी लगाई हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 66 विदेशी संस्थाओं समेत 141 एनजीओ को अपना कामकाज जारी रखने की अनुमति दी है।

 

ये भी पढें:

 

तीन महीने की रहस्यमयी हिसारत से रिहा हुईं चीन की सबसे अमीर अभिनेत्री फैन बिंगबिंग
चीन की यात्रा पर गए चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई लापता

 

By: Ritu Raj

Related posts

सब्जी मंडी से निकली गाड़ी, जाना था नई दिल्ली पहुंच गई पुरानी दिल्ली

lucknow bureua

वैज्ञानिकों ने ब्राह्मांड के रहस्यों से उठाया पर्दा, बताया किसने साल पुरानी है धरती?

Rozy Ali

कोरोना मरीजों की लाशों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़, कहां सो रही सरकार?

Mamta Gautam