देश featured

आज तजाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,

रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सात से नौ अक्टूबर तक तजाकिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति की यह यात्रा भारत के मध्य एशियाई देश के साथ संबंधों को लेकर काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। राष्ट्रपति इस दौरान तजाकिस्तान के साथ संबंध मजबूत करने के लिए वहां के शीर्ष नेतृत्व से वार्ता करेंगे।

रामनाथ कोविंद
रामनाथ कोविंद

विदेश मंत्रालय द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद तजाकिस्तान के अपने समकक्ष इमामोली रहमोन, संसद के अध्यक्ष शुकुरजोन जुहुरोव और संसद के निचले सदन के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद तजाकिस्तान के प्रधानमंत्री कोहिर रसुलजोदा से भी मुलाकात करेंगे।

तजाकिस्तान नेशनल यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे कोविंद

कोविंद तजाकिस्तान नेशनल यूनिवर्सिटी भी जाएंगे। वहां वह ‘कट्टरता का मुकाबला: आधुनिक समाज में चुनौतियां’ विषय पर भाषण देंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद तजाकिस्तान में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति दुशान्बे में महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर के स्मारकों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कई प्रमुख मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद की मध्य एशियाई देश की यह पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविंद की तजाकिस्तान की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों में चर्चा होने की उम्मीद है। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह मन्हास भी राष्ट्रपति के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

Related posts

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: जिस, कमरे में रखी थी EVM उसके कैमरे थे बंद

Rani Naqvi

धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में कंगना-रंगौली को मिली अंतरिम सुरक्षा, हाइकोर्ट ने पुलिस और सरकारी वकिल को लगाई फटकार

Trinath Mishra

कश्मीर में 40वें दिन भी कर्फ्यू जारी

bharatkhabar