featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखण्डः CM ने पर्यटन विकास परिषद व निम के मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ UTDB एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

CM ने उत्तराखण्ड निम के मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ UTDB एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद  व निम (नेहरू इन्स्टीटयूट ऑफ माउन्टनियरिंग) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ यूटीडीबी एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

CM ने उत्तराखण्ड निम के मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ UTDB एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
CM ने पर्यटन विकास परिषद व निम के मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ UTDB एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इस े भी पढ़ेःउत्तराखण्डःपर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग मार्गों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है-राज्यपाल

गौरतलब है कि मिशन अटल जॉइन्ट एक्सपेडिशन के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व निम की सयुंक्त टीमों द्वारा गंगोत्री ग्लेशियर स्थित 6557 मीटर व 6566 मीटर अनाम चोटियों को लगभग 25 से 30 दिन के भीतर फतह किया जाएगा।बता दें कि उक्त चोटियों के नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल-1 व अटल-2 रखे जायेंगे।

बेनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों द्वारा फतह नही किया गया है। पर्वतारोही टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगोत्री ग्लेशियर की दो चोटियां जिनको अभी तक फतह नही किया गया है। ऐसी चोटियों पर जाना रहस्य व रोमांच से भरपूर होगा।सीएम रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व भी विशाल व धवल था। यह गौरव कि बात है कि उत्तराखण्ड हिमालय की दो चोटियां अटल के नाम से याद की जाएगी।

पर्वतारोही दल द्वारा वृक्षारोपण, पॉलीथीन के प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी इस मिशन द्वारा दिया जाएगा, ऐसी आशा है। हम चाहते है कि उत्तराखण्ड अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए। हमारे पूर्वज, संस्कृति, परम्पराएं प्रकृति से गहराई से जुड़ी है।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, निम के प्रिंसीपल कर्नल अमित बिष्ट, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सदस्य वधेश भट्ट मौजूद रहे।

अजस्र पीयूष

Related posts

सीएम रावत ने किया वित्त मंत्री का धन्यवाद, बोले- बजट में दिखाई दी प्रधानमंत्री जी की मजबूत इच्छाशक्ति

Aman Sharma

18 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, शुरू हुई सुरक्षा की तैयारियां

Rani Naqvi

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

shipra saxena