Breaking News featured देश

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

rajnath singh

नई दिल्ली। पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए करारा जवाब देने के बाद भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस आपातकालीन बैठक के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को फोन करके बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया। इस बैठक में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद रहेंगे।

after-surgical-strike-rajnath-singh-call-for-all-party-meeting

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सभी रानीतिक पार्टियों ने भारतीय सेना की और उसके ऑपरेशन की काफी तारीफ की है। सर्जिकल स्ट्राइक का खुलासा डीजीएमओ और विदेश मंत्रालय की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया है। बताया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया।

डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने कहा कि भारत को पुख्ता जानकारी मिली कि कुछ आतंकवादी एलओसी पर लॉन्चिंग पैठ पर इक्ट्ठे हुए हैं। और उनका मकसद भारत में हमला करना हैं तो भारत ने सीमा के उस पार सर्जिकल स्ट्राइक की है। रनवीर सिंह ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर एलओसी पर किसी भी तरह के नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा,मैंने पाकिस्तान के डीजीएमओ से बात की और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सेना आतंकवाद को समाप्त करने के लिए हमारे साथ सहयोग करेगी। ये हमले विश्वसनीय सूचना के आधार पर किए गए। वहीं भारत की इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को हालात की समीक्षा करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई है और भारत को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि देश के शांतिपूर्ण रवैये को उनकी कमजोरी न समझा जाए।

Related posts

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने एक बार फिर रचा इतिहास, लॉन्च किया ऐसा उपग्रह

Rani Naqvi

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस के मौके पर तिरंगा संग जवानों की उतारी आरती, गंगा तट फूलों से हुआ सम्मान

Rahul

अभिनेता चिरंजीवी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, बिना मास्क पहने सीएम से की थी मुलाकात

Hemant Jaiman