featured दुनिया

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके किए गए महसूस

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके किए गए महसूस

नई दिल्ली: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5 मापी गई। लेकिन तत्काल में किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप से लोगों में दहशत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि इमारतें हिलती दिखाई दीं हैं।

 

indonesia earthquake 1 इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके किए गए महसूस

 

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के विज्ञान भवन में उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे

 

अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि डोंग्गाला के मध्य सुलावेसी कस्बे के उत्तर में 30 किलोमीटर दूर करीब 18 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र स्थित था। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू भौतिकी एजेंसी ने बताया कि इससे सुनामी को कोई खतरा नहीं है।

 

यूएसजीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े स्तर पर आए भूकंप के बाद इंडोनेशिया आपदा एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। लोगों से अपील की जा रही है कि समुद्र के आसपास के इलाकों को जल्द से जल्द खाली कर दें। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

इंडोनेशिया की भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंप का खतरा हरदम बना रहता रहता है। दिसंबर 2004 में पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कारण आयी सुनामी के कारण दर्जनों देशों में 2,30,000 लोग मारे गये थे।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग
उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

 

By: Ritu Raj

Related posts

साल के पहले दिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ली चुटकी, साधा निशाना

Rahul

अब सीधे करें डोनाल्ड ट्रंप से बात, दुनिया के नेताओं को दिया मोबाइल नंबर

Rani Naqvi

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

Rahul