featured खेल देश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाक टीम का एलान, आमिर टीम से बाहर

mohammad amir test match ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाक टीम का एलान, आमिर टीम से बाहर

नई दिल्ली : लगातार विकेट के लिए तरस रहे आउट ऑफ फॉर्म स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है. तेज गेंदबाज आमिर एशिया कप में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए और उन्हें एशिया कप के अंतिम दो मैच में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रखा गया था.

mohammad amir test match ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाक टीम का एलान, आमिर टीम से बाहर

एशिया कप से बाहर हो गया भारत

पाकिस्तान अपने अंतिम सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के साथ एशिया कप से बाहर हो गया. फाइनल शुक्रवार को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेल जाएगा. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज लेग स्पिनर यासिर शाह से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने 2014 में यूएई में इस टीम के खिलाफ 12 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की 2-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

टीम की अगुआई करेंगे सरफराज अहमद 

टीम में बायें हाथ के स्पिनर शादाब खान और ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ को भी जगह मिली है. टीम की अगुआई सरफराज अहमद करेंगे. पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज लेग स्पिनर यासिर शाह से काफी उम्मीदें होंगी, जिन्होंने 2014 में यूएई में इस टीम के खिलाफ 12 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की 2-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टीम में बाएं हाथ के स्पिनर शादाब खान और आफ स्पिनर बिलाल आसिफ को भी जगह मिली है। टीम की कमान सरफराज अहमद के हाथों में होगी।

टीम इस प्रकार है:

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, असद शाफिक, हारिस सोहेल, उस्मान सलाहुदीन, यासिर शाह, शादाब खान, बिलाल आसिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद रिजवान.

ये भी पढ़ें-

पाक के मैच हारने पर पूर्व स्पिनर अजमल को आया गुस्सा कहा, शर्म आती है मैच देखने में

फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, चोट के कारण यह खिलाडी हुआ बाहर

Related posts

MP: भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर सख्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के दिए आदेश, कहा- जेल भी भेजा जाएगा

Saurabh

पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र पर बने पुल को किया देश को समर्पित

Srishti vishwakarma

खिलाड़ियों पर हुई नस्लीय टिप्पणी पर पूर्व क्रिकेटर ने जताई नाराजगी, कहा- क्रिकेट भेदभाव नहीं करता

Aman Sharma