featured देश यूपी राज्य

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को देगी 6 करोड़ रुपए योगी सरकार

Yogi Adityanath ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को देगी 6 करोड़ रुपए योगी सरकार

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हरियाणा की तर्ज पर चलते हुए अपने राज्य के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए की भारी पुरस्कार राशि देने की गुरूवार को घोषणा की। उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने यहां प्रो. कबड्डी लीग टीम यूपी योद्धा की जर्सी लांच के अवसर पर यह घोषणा की।

Yogi Adityanath ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को देगी 6 करोड़ रुपए योगी सरकार

रजत विजेता को देगें 4 करोड़ रुपए

चौहान ने इस अवसर पर कहा कि यूपी सरकार ओलंपिक के अपने स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए, रजत विजेता को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपए का नगद पुरस्कार देगी। चौहान ने इसके साथ ही बताया कि इस साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के स्वर्ण विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए, रजत विजेता को 30 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रुपए दिये जाएंगे।

नगद पुरस्कार दिए जाएंगे

उन्होंने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को लखनऊ में एक भव्य समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को यह नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। खेल मंत्री ने बताया कि इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में राज्य के 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 11 ने पदक जीते हैं।  उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया लेकिन पदक नहीं जीत सके उन्हें भी भागीदारी के लिए 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में यूपी के खिलाड़ियों ने 7 पदक जीते थे और इस अवसर पर उन्हें भी नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

सरकारी नौकरी दी जाएगी

चौहान ने साथ ही घोषणा की कि राज्य के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लॉस-2 की सरकारी नौकरी दी जाएगी। लेकिन खिलाड़ी का स्नातक होना अनिवार्य है। यदि खिलाड़ी स्नातक नहीं है तो उसे स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए 4 वर्ष का समय दिया जाएगा। उन्होंने राज्य के उन रिटायर्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20 हजार रुपए प्रति माह की पेंशन देने की घोषणा की जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं और द्रोणाचार्य, अर्जुन, ध्यानचंद तथा राज्य के खेल पुरस्कारों को हासिल किया।

Related posts

India vs New Zealand: 18 जनवरी से न्यूजीलैंड-भारत के बीच खेली जाएगी ODI और T20 सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Rahul

165 मीटर ऊंची इमारत मात्र 10 सेंकेड में हुई जमिंदोज, सबसे कम समय में गिरने के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Aman Sharma

Gorakhpur : सीएम योगी ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी का किया शुभारंभ, नाथ सम्प्रदाय के बारे में जानकारी की साझा

sushil kumar