दुनिया देश

यूएनजीए में भारत के प्रमुख मुद्दे- बहुपक्षीय संबंध, जलवायु, शांति, सुरक्षा

यूएनजीए में भारत के प्रमुख मुद्दे- बहुपक्षीय संबंध, जलवायु, शांति, सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के दौरान भारत के लिए शीर्ष प्राथमिकताओं में बेहतर बहुपक्षीय संबंध, जलवायु कार्य योजना, सतत विकास, शांति और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे।संयुक्त राष्ट्र महासभा ‘यूएनजीए’ के उच्च-स्तरीय सत्र में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंची। बता दें कि वह 29 सितंबर को वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगी।

 

यूएनजीए में भारत के प्रमुख मुद्दे- बहुपक्षीय संबंध, जलवायु, शांति, सुरक्षा
यूएनजीए में भारत के प्रमुख मुद्दे- बहुपक्षीय संबंध, जलवायु, शांति, सुरक्षा

इसे भी पढ़ेःविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की उज्बेकिस्तान प्रधानमंत्री के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन के समय बताया कि यूएनजीए के 73वें सत्र के दौरान बेहतर बहुपक्षीय संबंध, जलवायु कार्य योजना, सतत विकास, शांति और सुरक्षा संबंधी मुद्दे भारत की प्राथमिकताओं में शामिल होंगे।अकबरुद्दीन ने कहा कि बहुपक्षीय व्यवस्था कुछ खतरों एवं चुनौतियों का सामना कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र महासचिव- एंतोनियो गुतारेस के आकलन से सहमत है कि बहुपक्षीय मंच हमेशा की तरह अहम बने हुए हैं।

सैयद ने कहा कि परंपरा एवं झुकाव के लिहाज से हम बहुपक्षीय संबंधों में यकीन रखने वालों में से हैं और हम स्पष्ट रूप से इस पर अपना पक्ष रखेंगे कि हमें बहुपक्षीय संबंधों की इस व्यवस्था को कैसे मजबूत बनाने और बेहतर व्यवस्था की ओर बढ़ने की जरूरत है।आपको बता दें कि एक सवाल के जवाब में अकबरुद्दीन ने कहा कि यह स्पष्ट है कि बहुपक्षीय संबंधों की यह व्यवस्था फिलहाल ठीक नहीं चल रही है। इसमें सुधार की जरूरत है।

अकबरुद्दीन ने कहा कि इसका एक पहलु सुरक्षा परिषद में सुधार करना है।यह बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना 15 सदस्यीय निकाय में निर्णय लेना संभव नहीं है।अकबरुद्दीन ने कहा कि एक बार ये सुधार हो जाएं तो भारत को सुरक्षा परिषद में अपना उचित स्थान मिल जाएगा।संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान समस्त स्वास्थ्य समुदाय की नजर नरेंद्र मोदी की सरकार की महत्त्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत पर होगी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को घर में नजरबंद करने का आदेश: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

पीएम मोदी और सीएम योगी पर हो सकता है केमिकल अटैक, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

mahesh yadav

सिक्किम बॉर्डर के बीच चल रही तनातनी के दौरान भारत, अमेरिका और जापान का युद्ध अभ्यास

Rani Naqvi