featured देश राज्य

कांग्रेस नेता शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने कर चोरी मामले में दर्ज किया मामला,

Raids Resorts And Saffron Reign कांग्रेस नेता शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने कर चोरी मामले में दर्ज किया मामला,

नई दिल्ली: कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि कर चोरी और हवाला लेनदेन के कथित मामलों में कर्नाटक के मंत्री डी. के. शिवकुमार के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया गया है।

Raids Resorts And Saffron Reign कांग्रेस नेता शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने कर चोरी मामले में दर्ज किया मामला,

एफआईआर दर्ज की गई है

पिछले साल उनके मकान से नकदी बरामद मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवकुमार काला धन मामले में ईडी उनकी गिरफ्तारी कभी भी कर सकती है।  साल भर पहले इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में शिवकुमार और उनके जानकारों के घर से 4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी।

कार्यालयों पर की छापेमारी 

ईडी की पूछ-ताछ में शिवकुमार इस पैसे के स्त्रोत की सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए थे। ईडी ने डीके शिवकुमार और उनसे जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी, इस छापेमारी में चलन से बाहर कर दिए नोटों की अवैध अदलाबदली के आरोप में बंगलूरू, कनकपुरऔर रामनगर में पांच स्थानों पर नकदी बरामद की थी।

नोटों का जखीरा बरामद किया था

सीबीआई ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार से जुड़े कुछ लोगों के आवासों एवं कार्यालयों पर छापेमारी की थी और इसमें चलन से बाहर कर दिए गए नोटों का जखीरा बरामद किया था।  उस दौरान शिवकुमार के  सांसद भाई डीके सुरेश ने इस पूरी कार्रवाई को भाजपा की सोची समझी साजिश बताया था। उन्होंने कहा था कि इनकम टैक्स विभाग, सीबीआई और ईडी भाजपा के विंग की तरह काम कर रहे हैं। तभी उन्होंने इस बात की आशंका जताई थी कि ईडी शिवकुमार को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।

Related posts

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को तवज्जो देने की जरूरत नहीं : रिजिजू

Rahul srivastava

अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन बिषयों पर हुई चर्चा

Trinath Mishra

टी-20 वर्ल्ड कप: कल हो सकता है भारतीय टीम का एलान, जानिए, कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल?

Saurabh