featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान की पहचान मोईन खान के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, आतंकवादियों ने पुलवामा के नेवा स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर गोलीबारी की। घायल जवान को बादामी बाग स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

jk जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

 

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुए हादसे में 17 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में होंगे पंचायत चुनाव,17 नवंबर से 11 दिसंबर को बीच डाले जाएंगे वोट

 

आतंकी हमले का बाद भागने में कामयाब रहे। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब एक बजे आतंकियों ने नेवा पुलवामा स्थित सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी) के संयुक्त शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड शिविर के बाहरी हिस्से में गिरा लेकिन कोई धमाका नहीं हुआ।

 

ग्रेनेड के गिरने के बाद जब सुरक्षाकर्मी उसे डिफ्यूज करने के लिए आगे आए तो शिविर से कुछ ही दूरी पर अंधेरे में घात लगाए बैठे आतंकियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसके बाद अंधेरे का लाभ उठाते हुए आतंकी भागने में कामयाब रहे।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मारे गए दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद
 जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में यात्रियों से भरी बस चेनाब नदी में गिरी,18 की मौत कई घायल

 

By: Ritu Raj

Related posts

एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना के लिए हुआ अनुमोदन

piyush shukla

अश्लील फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मिले जमानत, 19 जुलाई से थे हिरासत में

Neetu Rajbhar

अमिताभ ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से की कोरोना की जांच कराने की अपील

Rani Naqvi