Breaking News featured देश मनोरंजन

अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन बिषयों पर हुई चर्चा

86f36c84 bd85 45e8 8bcb 2aff96f2c219 अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन बिषयों पर हुई चर्चा

लखनऊ। देश में इन दिनों बाॅलीवुड को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच बीते दो-तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्षय कुमार से मुलाकात की थी। इसके साथ ही बॉलीवुड निर्माता राहुल मित्रा ने पहले बताया था कि योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित फिल्म सिटी पर चर्चा करने के लिए बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने वाले हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने शहर के ट्राइडेंट होटल में डिनर के लिए सीएम से मुलाकात की। अक्षय ने अपने अपकमिंग फीचर ‘राम सेतु’ की चर्चा की साथ ही सीएम योगी से अपनी फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करने की अनुमति लेने के लिए मुलाकात की थी।

इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में होगी-

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले में विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है। इस बाबत उन्होंने मुंबई का दौरा भी किया था। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात भी की थी। दोनों के बीच फिल्म सिटी को लेकर चर्चा हुई थी। वहीं, अक्षय ने इस दौरान सीएम योगी से अपनी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग के लिए अनुमति मांगी है। अक्षय इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करना चाहते हैं। जानकारी खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म राम सेतु की घोषणा पिछले महीने दीवाली के मौके पर की थी। अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा इस फिल्म का निर्माण हो रहा है। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक शर्मा की निर्देशित की जाने वाली इस फिल्म का उद्देश्य राम सेतु पुल की कहानी पर आधारित है।

सितंबर में हुई बैठक में ये लोग हुए थे शामिल-

सितंबर में सीएम ने नोएडा में एक फिल्म सिटी सेट अप करने की योजना का खुलासा किया था और फिल्‍मकारों और बॉलीवुड कलाकारों को फिल्म निर्माण के लिए राज्य में आने के लिए एक खुली पेशकश की थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार, पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गडा और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित कई फिल्म निर्माता शामिल हुए थे।

 

Related posts

ब्रेकफास्ट पर नए मंत्रियों को मोदी समझाएंगे पार्टी की रणनीति

Pradeep sharma

‘…भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार’

Shailendra Singh

श्रीनगर के लालचौक पर 28 साल पहले मुरली मनोहर जोशी के साथ नरेंद्र मोदी ने फहराया था तिरंगा

rituraj