featured देश राज्य

माकन के इस्तीफे की खबर को कांग्रेस ने ठहराया गलत, बताई ये वजह

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की खबर से पार्टी ने इनकार कर दिया है. पार्टी नेता पीसी चाको ने अजय माकन की खराब तबीयत की बात तो कह लेकिन इस्तीफे की खबर का पूरी तरह खंडन किया है. माकन अभी इलाज के लिए देश से बाहर हैं.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन

कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा, ”अजय माकन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, मेडिकल चेकअप के लिए वो बाहर गए हैं. वे अगले हफ्ते वापस आ जाएंगे और शायद उन्हें इस बात की थोड़ी सी चिंता है कि वो अपना पूरा टाइम पार्टी को नहीं देसकते. साथ ही वो उनकी यात्रा भी नहीं कर सकते. उनके वापस आने पर हम चर्चा करेंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.”

AAP के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं आप

दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच बातचीत की खबरों का माकन ने खुलकर विरोध किया था. विरोध करते हुए माकन ने कहा था कि जब तक मैं अध्यक्ष हूं तब तक गठबंधन नहीं होगा वहीं आप नेताओं का कहना था कि वो कब तक हैं उन्हें खुद नहीं पता होगा. आप नेताओं ने कांग्रेस के कुछ नेताओं से बातचीत की बात कही थी पर माकन उसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे थे. पिछले हफ्ते ही आप सांसद संजय सिंह राहुल गांधी के बुलाये गए बंद/प्रदर्शन में मंच पर भी नज़र आये थे.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

एमसीडी चुनाव के बाद की थी पेशकश

बता दें कि माकन कई दिनों ने बीमार चल रहे हैं, जानकारी के मुताबिक वे इस वक्त भी इलाज के लिए देश से बाहर हैं. माकन 2015 से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल रहे थे. दिल्ली नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी हार के बाद भी माकन ने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन पार्टी ने नकार दिया था.

Related posts

दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी

rituraj

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हुए कोरोना पॉजिटिव, भारत में आंकड़ा 7 लाख के पार

Rani Naqvi

नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- ‘हमें जनता चुनकर भेजती है, ये राजतंत्र नही लोकतंत्र है’

rituraj