featured देश राज्य

पंचायत चुनाव के एलान के साथ ही विरोध शुरू,चार पंचायत घरों को फूंका,पुलिस ने शुरू की जांच

पंचायत चुनाव के एलान के साथ ही विरोध शुरू,चार पंचायत घरों को फूंका,पुलिस ने शुरू की जांच

नई दिल्ली:पंचायत चुनाव के एलान के साथ ही घाटी में विरोध भी शुरू हो गया है। दक्षिणी कश्मीर में चार स्थानों पर पंचायत घर को आग लगा दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

PANCHAYAT पंचायत चुनाव के एलान के साथ ही विरोध शुरू,चार पंचायत घरों को फूंका,पुलिस ने शुरू की जांच

 

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से दिया इस्तीफा
मोहन भागवत ने दिल्ली में संघ के कार्यक्रम में कांग्रेस की तारीफ कर सबको चौकाया

 

सोमवार की देर रात शोपियां जिले के नाजनीनपोरा में पंचायत घर को आग के हवाले कर दिया गया। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इसमें पंचायत घर को आंशिक क्षति पहुंची है। पुलवामा जिले के द्रबगाम में भी पंचायत घर को शरारती तत्वों ने फूंक दिया।

 

त्राल के नागबल में निर्माणाधीन पंचायत घर को भी आग लगा दी गई। इससे पहले रविवार देर रात पुलवामा जिले में त्राल के सीर जागीर इलाके में पंचायत घर को आग के हवाले कर दिया गया। यह गांव हिजबुल कमांडर हम्माद खान का है। हालांकि इस घटना में पंचायत घर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। एसपी अवंतीपोरा जाहिद मलिक ने बताया कि देर रात कुछ शरारती तत्वों ने पंचायत घर को आग लगा दी जिसमें केवल दो खिड़कियां ही जलीं।

 

पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही पिछले 24 घंटे में चार पंचायत घरों को आग लगाए जाने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा बलों को गश्त तेज करने को कहा गया है। विरोध की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों के लिए पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।

 

ये भी पढें:

पश्चिम दिल्ली में डीजेबी सीवर गड्ढे की सफाई करते हुए एक कर्मचारी की मौत
दिल्लीःस्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्माण भवन में एनीमिया शिविर का आयोजन किया

 

By: Ritu Raj

Related posts

Anusha Dandekar की ब्रालैस तस्वीर पर बवाल, ट्रोलर्स बोले- ब्रा भेज दूं

Saurabh

UP News: 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

Rahul

लखनऊ: अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का ‘अर्धनग्न’ प्रदर्शन

Shailendra Singh