Breaking News featured यूपी

लखनऊ: अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का ‘अर्धनग्न’ प्रदर्शन

लखनऊ: अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का ‘अर्धनग्न’ प्रदर्शन

लखनऊ: पिछले कई दिनों से SCERT कार्यालय पर धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थी अब उग्र होते नज़र आ रहे हैं। जहां बीते दिन इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास और भाजपा कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया था वहीं मंगलवार यानी आज ये अभ्यर्थी SCERT पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हम इतने दिनों से यहां धरना दे रहे हैं, हमारी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं हैं। जिनके पास भी हम जा रहे हैं वो केवल हमें मौखिक आश्वासन देकर वापस भेज दे रहे हैं। हमने सोचा नहीं था कि इतने दिनों तक धरने पर बैठना पड़ेगा, हमारे कपड़े गंदे हो गए हैं। हमारे पैसे खत्म हो गए हैं इसलिए मजबूरन हमें धरने पर आधे कपड़ों के साथ बैठना पड़ रहा है।

सोमवार को सड़कों को निकले से अभ्यर्थी

बीते दिन यानी सोमवार को 22000 सीटों को 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में जुड़वाने की मांग को लेकर ये अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने सुबह मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया था और शाम को भाजपा कार्यालय पर अभ्यर्थी सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया था और कहा था कि पुलिस द्वारा उन्हें बर्बरतापूर्वक गाड़ियों में बैठकर धरना स्थल पर छोड़ दिया गया था।

क्या है मांग

SCERT कार्यालय पर धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि वे योग्य अभ्यर्थी हैं, वो 68500 भर्ती की रिक्त पड़ी 22000 सीटें 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में जोड़े जाने की मांग को लेकर बैठे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अबतक वे भाजपा के शीर्ष नेताओं एवं मंत्रियों से मिल चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ मौखिक आश्वासन ही मिला है। उनका कहना है कि जबतक उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वे ऐसे ही धरना डेट रहेंगे।

Related posts

कानपुर एनकाउंटर में पुलिस के हाथों विकास दुबे के 2 और साथी मरे

Rani Naqvi

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जितिन प्रसाद पर कसा तंज, कहा बीजेपी की फुल फार्म ‘बर्तन, झाड़ू और पोछा’

Shailendra Singh

बोखलाए इमरान खान को पाकिस्तानी सेना और अदालतों पर नहीं रहा विश्वास, जानें क्या लगाए गंभीर आरोप

Trinath Mishra