उत्तराखंड राज्य

सीजीडी वैल्यू चैन में हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून को जोड़ा गया, 150 घरों में कनेक्शन दिया गया

utpal kumar lpg gas सीजीडी वैल्यू चैन में हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून को जोड़ा गया, 150 घरों में कनेक्शन दिया गया

देहरादून। सीजीडी (कंप्रेस्ड गैस डिस्ट्रीब्यूशन) वैल्यू चैन में हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून को जोड़ा गया है। हरिद्वार में 150 घरों में कनेक्शन दे दिया गया है। वितरण भी शुरू हो गया है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने देहरादून में एलपीजी गैस कनेक्शन देने के सम्बंध में गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि गैस पाइप लाइन बिछाने और गैस स्टेशन बनाने में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाय। उन्होंने ने कहा सार्वजनिक परिवहन की बसों और अन्य गाड़ियों को चरणबद्ध रूप से सीएनजी में बदला जाएगा।

utpal kumar lpg gas सीजीडी वैल्यू चैन में हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून को जोड़ा गया, 150 घरों में कनेक्शन दिया गया

सिटी गैस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा

बता दें कि गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार की तरह देहरादून में भी सिटी गैस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह प्राकृतिक गैस खाना बनाने, हीटिंग, पानी गर्म करने, एसी चलाने, पावर बैक अप और गाड़ियों के ईंधन के रूप में उपयोग में आएगा। पाइप के जरिए निर्बाध गैस की सप्लाई होगी। यह हवा से भी हल्की और तुरंत वाष्पित होने वाली होती है। देहरादून की कार्ययोजना के बारे में बताया कि 90 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

सीएनजी स्टेशन बनेंगे और 03 लाख लोगों को गैस सप्लाई देंगे

वहीं 50 सीएनजी स्टेशन बनेंगे और 03 लाख लोगों को गैस सप्लाई देंगे। देहरादून के साथ-साथ मसूरी और ऋषिकेश को भी गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य आनंद बर्धन, सचिव शहरी विकास आर.के.सुधांशू, गेल गैस लिमिटेड के सीईओ ए.के.जाना, हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आर.एम.भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर, अल्मोड़ा में 12 विधानसभा क्षेत्रों के साथ की बैठक

Rahul

मोदी सरकार ने दिया टीचरों और कॉलेज को दिवाली का तोहफा

Rani Naqvi

संधू को मिली लुधियाना नगर निगम की कमान, तालियों से गूंद उठा हॉल

lucknow bureua