featured देश

मुख्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में भाग लिया

मुख्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन में आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में भाग लिया

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। आपको बता दें कि  बीते रोज शनिवार को  मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में बोलते हुए, नकवी ने कहा कि हमें न केवल अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए बल्कि एक स्वच्छ दिमाग एवं सकारात्मक सोच भी सुनिश्चित करना चाहिए।

 

मुख्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन में आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में भाग लिया
मुख्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में भाग लिया

इसे भी पढे़ःपाकिस्तान आतंक का कारखाना : मुख्तार अब्बास नकवी

नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने की अपील की

दिल्ली की आठ परियोजना कार्यान्वयन एजेन्सियों के एक विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि हमें अपनी अंतरात्मा से स्वच्छता कार्यक्रम आरंभ करना चाहिए एवं इसे एक आदत के रूप में जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता मुहिम में प्रतिभागी प्रशिक्षुओं की भावना एवं अनुशासन की सराहना की एवं श्रोताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने की अपील की।

इसे भी पढ़ेःकांग्रेस की इफ्तार पार्टी को बीजेपी नेता नकवी ने बताया पॉलिटिकल इंजीनियरिंग

नकवी ने फिल्म कलाकार अन्नू कपूर, गायक साबरी बंधु एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर श्रमदान गतिविधियों में भाग लिया। बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने उस स्थान पर श्रमदान कार्यकलापों में भाग लिया। नकवी ने मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन के परिसर में एक पौधा भी लगाया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

गोंडा में कोरोना को लेकर एकीकृत कोविड कमांड सेंटर चालू, डीएम ने दिए ये निर्देश

Aditya Mishra

जब अक्षय कुमार ने दिया ट्विंकल खन्ना को प्याज का बना गहना, जाने फिर क्या हुआ

Rani Naqvi

आने वाली है जिस्म2, दिखेगी शुद्ध वासना: पूजा भट्ट

Mamta Gautam