featured देश राज्य

23 सितंबर को सिक्किम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, हवाईअड्डे का करेंगे उद्घाटन

pakyong airport 23 सितंबर को सिक्किम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, हवाईअड्डे का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को सिक्किम के पाकयोंग में राज्य के पहले हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। मुख्य सचिव ए के श्रीवास्तव ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बताया कि हवाईअड्डे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री पाकयोंग में सेंट जेवियर स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे।

pakyong airport 23 सितंबर को सिक्किम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, हवाईअड्डे का करेंगे उद्घाटन

पाकयोंग हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

यह ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा यहां से 30 किलोमीटर दूर स्थित है और इसी के साथ यह सिक्किम को देश के विमानन मानचित्र में ला देगा। मुख्य सचिव ने कहा, ‘मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि माननीय प्रधानमंत्री दूसरी बार सिक्किम आ रहे हैं और इस बार वह पाकयोंग हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे जो तैयार है और मार्च 2018 में दो मौकों पर उसका परीक्षण किया गया।’

राज्य सरकार को किया गया सूचित

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के दौरे तथा हवाईअड्डे के उद्घाटन के बारे में राज्य सरकार को सूचित कर दिया है। मुख्य सचिव ने बताया कि 23 सितंबर को हवाईअड्डे के औपचारिक उद्घाटन के बाद यहां से अक्तूबर के पहले सप्ताह में विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।

Related posts

लखनऊ: औषधि विभाग ने 50 मेडिकल स्‍टोर का किया औचक निरीक्षण, 10 को नोटिस  

Shailendra Singh

यूपी में कोरोना पर सीएम योगी का 3T भारी, तीसरी लहर से भी बचाव की तैयारी

Shailendra Singh

देहरादून में रोपवे परियोजनाओं के लिये दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एमओयू पर हुये हस्ताक्षर

Trinath Mishra