featured देश राजस्थान राज्य

विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ाने आज जयपुर पहुंचेंगे अमित शाह,चार कार्यक्रमों में होंगे शामिल

विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ाने आज जयपुर पहुंचेंगे अमित शाह,चार कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नई दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगे। यहां वे चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक वे यहां जयपुर संभाग शक्ति केंद्र प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

amit shah 3 विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ाने आज जयपुर पहुंचेंगे अमित शाह,चार कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

दिल्ली-एनसीआर और यूपी में महसूस किए गए भूकंप के झटके
खुशखबरी: दिल्ली सरकार आज से घर बैठे देगी ड्राइविंग लाइसेंस जैसी 40 सेवाएं

 

इस दौरान वे नगर निगम, नगर निकाय जनप्रतिनिधि से राजनीतिक माहौल को लेकर चर्चा करेंगे और प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाजपा की भविष्य की स्थितियों को लेकर भी बातचीत करेंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होकर शाह भाजपा के पदाधिकारियों व भाजपा नेताओं को आगामी चुनावों के लिए मार्गदर्शन देंगे और कार्यकर्ता में भी जोश भरेंगे।

 

इससे पहले सोमवार को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि शाह हवाई मार्ग से मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे और यहां से वे मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाएंगे। इसके बाद सूरज मैदान व बिड़ला आडिटोरियम में उनके कई कार्यक्रम होंगे जिनमें सहकारिता सम्मेलन, शक्ति केन्द्र सम्मेलन व प्रबुद्वजन सम्मेलन शामिल है।

 

उल्लेखनीय है कि शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी जोर पकड़ रही है। विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा किसानों को उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाए जाने के बारे में चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्र ने किसानों के उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ गुणा बढा दिया है और प्रदेश सरकार ने लगभग 15 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःआपदा राहत कार्यों के लिए गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रूपए का चैक भेंट किया
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी,दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे ,महाराष्ट्र में 88 रुपये 12 पैसे

 

By: Ritu Raj

Related posts

पंजाब ट्रेन हादसाःअमृतसर में सौ अधिक लोगों को ट्रेन ने रौंदा, रावण का किरदार निभाने वाला भी मृतकों में शामिल

mahesh yadav

आलिया भट्ट की राजी, पहले दिन इतने करोड़ की उम्मीद

mohini kushwaha

कांग्रेसी सदस्यों से नाराज सुमित्रा महाजन, बोली- गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Rani Naqvi