featured देश राज्य

पंजाब ट्रेन हादसाःअमृतसर में सौ अधिक लोगों को ट्रेन ने रौंदा, रावण का किरदार निभाने वाला भी मृतकों में शामिल

पंजाब ट्रेन हादसाःपंजाब के अमृतसर में दशहरा देख रहे लगभग 70 से अधिक लोगों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं 40 से अधिक घायल हुए लोगों की स्थिति गंभीर है।आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में वहां पर रामलील ककार्यक्रम में रावण का किरदार निभाने वाले की भी मौत हो गई है।

 

पंजाब ट्रेन हादसाःअमृतसर में सौ अधिक लोगों को ट्रेन ने रौंदा, रावण का किरदार निभाने वाला भी मृतकों में शामिल
पंजाब ट्रेन हादसाःअमृतसर में सौ अधिक लोगों को ट्रेन ने रौंदा, रावण का किरदार निभाने वाला भी मृतकों में शामिल

इसे भी पढ़ेःपंजाब ट्रेन हादसाः 60 लोगों को कुचलने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने दी सफाई,कहा धुआं में कुछ भी नहीं दिखा

मालूम हो कि घटना स्थल के पास दशहरे का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले को भी तेज रफ्तार ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। खबर के मुताबिक जिस समय रावण का पुतला जल रहा था उसी दौरान रावण बने दलबीर सिंह की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गर्इ। घटना बेहद दर्दनाक है। दलबीर के परिवार का व्याकुल हालात बयां कर पाना मुश्किल है। मृतक दलबीर सिंह के परिजनों ने हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।गौरतलब है कि हादशा शुक्रवार को यानी की दशहरा के दिन जोड़ा फाटक के निकट हुआ है। रेललाईन के पास विजयदशमी पर्व पर रावण का पुतला जलाया जा रहा था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और लोग कार्यक्रम को देख रहे थे।

दर्शक इस बात से को बिल्कुल भी नही जानते थे कि कुछ पल में ही उनका हर्षोल्लास शोक में तब्दील जाएगा। उसी समय वहां जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू रेलगाड़ी तेज गति से आयी और उसने पटरी पर खड़े होकर दशहरा पर्व का कार्यक्रम देख रहे लोगों को रौंद डाला। दरअसल इन लोगों को पटाखों की आवाज में रेलगाड़ी के आने की आवाज नहीं सुनाई दी। इस दौरान अनेक लोग रावण का पुतला दहन होने का दृश्य अपने मोबाइलों में सहेजने में लगे हुए थे।अचानक रेलगाड़ी ने इनको निगल लिया मानों कि काल ने अपना शिकार कर लिया हो।

maheshkumar 1 6 पंजाब ट्रेन हादसाःअमृतसर में सौ अधिक लोगों को ट्रेन ने रौंदा, रावण का किरदार निभाने वाला भी मृतकों में शामिल

 महेश कुमार यादव

Related posts

अल्मोड़ा: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हुई बैठक, कई समस्याओं पर की गई चर्चा

Saurabh

shipra saxena

 सऊदी अरब में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा,बस में सवार 6 यात्रियों की हुई मौत

rituraj