featured दुनिया

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में एक बैंक के बाहर हुई गोलीबारी, 3 की मौत

america अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में एक बैंक के बाहर हुई गोलीबारी, 3 की मौत

नई दिल्ली: अमेरिका के सिनसिनाटी शहर की एक बैंक में गुरूवार को एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक भरतीय युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में पृथ्वीराज कांडेपी नामक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। कांडेपी आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले थे।

 

america अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में एक बैंक के बाहर हुई गोलीबारी, 3 की मौत

 

ये भी पढें:

 

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नहीं लगा ब्रेक,मुंबई में पेट्रोल 86.91 रु./ली, दिल्ली में 79.99 रु./ली
उत्तराखंडःअल्मोड़ा के भिकियासैंण में बस पलटने से 5 की मौत डेढ़ दर्जन घायल !

 

उन्होंने बताया कि सिनसनाटी के फाउंटेन स्क्वायर स्थित फिफ्थ थर्ड बैंक में ओमार एनरिक संता पेरेज ने गोलीबारी की। 29 साल का पेरेज ओहायो का रहने वाला था। न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने पीटीआई को बताया कि कंसुलेट, पुलिस और कांडेपी के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है। उत्तर अमेरिका तेलुगू एसोसिएशन (टाना) के एक सदस्य ने बताया कि कांडेपी बैंक में सलाहकार के रूप में काम करते थे। उन्होंने बताया कि उनका शव भारत भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है ।

 

इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि दो अन्य मृतकों की पचान लुइज एफ काल्डेरोन और रिचर्ड न्यूकमर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पांच लोगों को गोली लगी है, जिनमें कुछ को कई गोलियां लगी हैं। पुलिस के साथ गोलीबारी में बंदूकधारी मारा गया। सिनसिनाटी पुलिस प्रमुख इलियट इसाक के मुताबिक सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है।

 

ये भी पढें:

यूपी में भारी बारिश और आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 18 की मौत ,15 लोग घायल
यूपी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

By: Ritu Raj

Related posts

वाराणसी: निजी अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, ऐसे बची मरीजों की जान

Shailendra Singh

उत्तराखंड: सीएम तीरथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

pratiyush chaubey

आज से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र, विपक्ष ने पहले से ज्यादा संसद में बढ़ाई अपनी संख्या 

Rani Naqvi