featured खेल देश

पाक के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय टीम को अकेले आउट करने का किया दावा

hasan ali पाक के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय टीम को अकेले आउट करने का किया दावा

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से हाई वोल्टेज रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों टीमें पहली बार एशिया कप में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. ऐसे में मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जुबानी जंग शूरू कर दी है.

hasan ali पाक के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय टीम को अकेले आउट करने का किया दावा

विराट के नहीं खेलने से मिलेगा फायदा

एशिया कप में मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने दावा किया है कि विराट कोहली के भारतीय टीम में नहीं होने से पाकिस्तान को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा हसन अली ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ अकेले पूरी को टीम को आउट करने की कोशिश करेंगे.

पिछले साल भिड़ी थी दोनों टीमें

पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी. फाइनल में हसन ने तीन विकेट झटके थे जिससे पाकिस्तान की टीम 180 रन से जीतने में सफल रही थी.

एशिया कप में भिड़ेंगी दोनोंं टीमें

पाकिस्तान एशिया कप में दो बार भारत से भिड़ेगा और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत होगी. हसन ने कहा, ‘‘हम अभी अपने शीर्ष पर हैं. वे (भारत) पिछली हार के बाद दबाव में होंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात में परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमें घरेलू स्थितियों का फायदा मिलेगा क्योंकि हम यहां लंबे समय से खेल रहे हैं और हम जानते हैं कि यहां के हालात का इस्तेमाल कैसे किया जाये. ’’

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पास कई अच्छे गेंदबाज हैं, जिनमें से एक हसन अली भी हैं. हसन के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह अब तक प्रभावी रहा है. उन्होंने 33 वनडे पारियों में 68 विकेट झटके हैं. जब कि 7 टेस्ट पारियों में 12 विकेट ले चुके हैं. हसन ने वनडे मुकाबलों में 3 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 34 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

Related posts

कल से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

sushil kumar

यूपी के 10 SDM को UPSC परीक्षा में मिली कामयाबी

Kalpana Chauhan

एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Breaking News