featured देश राज्य

अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल ने अब पानी पीने से किया मना

hardik patel अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल ने अब पानी पीने से किया मना

अहमदाबादः नौकरियों और शिक्षा में पाटीदार के लिए आरक्षण तथा किसानों के ऋण माफ करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार समुदाय के नेता हार्द‍िक पटेल का स्वास्थ्य स्तर लगातार गिर रहा है। गुरुवार को हार्दिक ने जल भी त्याग दिया। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के बीच नरेश पटेल की मध्यस्थता के प्रस्ताव के बाद हार्दिक आज 14वें दिन अपना अनशन खत्‍म करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

hardik patel अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल ने अब पानी पीने से किया मना

25 अगस्त को भूख हड़ताल शुरू की थी

हार्द‍िक ने पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांगों को लेकर 25 अगस्त को भूख हड़ताल शुरू की थी पटेल ने शर्त रखी थी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर  विचार करेगी तो वह भूख हड़ताल खत्‍म करेंगे लेकिन सरकार ने हार्द‍िक की मांगों को लेकर उनसे किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है।

अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी

वहीं हार्दिक की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है लेकिन पटेल ने इससे इंकार कर दिया। दूसरी तरफ गुजरात कांग्रेस ने घोषणा की कि यदि राज्य सरकार पाटीदार नेता हार्दिक से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में आज 24 घंटे का उपवास रखेगी।

गुजरात सरकार से इजाजत मांगी थी

आपको बता दें कि इस हडताल के पहले हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार से इस आन्दोलन के लिए इजाजत मांगी थी। लेकिन रुपाणी सरकार ने इस प्रकार की इजाजत नहीं दी। फिर हार्दिक ने इस आंदोलन को अपने घर से शुरुआत कर दी। और आज हार्दिक के इस आंदोलन के 14वें दिन है।

Related posts

विद्यालयों को गोद लें और निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर छात्रों को परामर्श दें, उपराष्ट्रपति ने निजी अस्पतालों से अपील की

bharatkhabar

PM Modi Look: गणतंत्र दिवस पर मणिपुर की शॉल, उत्तराखंड की टोपी में दिखे पीएम मोदी

Neetu Rajbhar

नासा ने दिल्ली में मौजूद कोहरे की तस्वीर की जारी, पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में समाई

Breaking News