featured देश

छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित 4 गांवों में रायपुर से किया बैंक शाखाओं का शुभारंभ

रमन 2 छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित 4 गांवों में रायपुर से किया बैंक शाखाओं का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर और दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले के चार गांवों में एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने इनमें से सुकमा जिले के ग्राम गंजेनार और कोरर, बीजापुर जिले के ग्राम फरसेगढ़ तथा दंतेवाड़ा जिले के ग्राम कोडेनार में बैंक की शाखाओं का शुभारंभ किया।

 

रमन 2 छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित 4 गांवों में रायपुर से किया बैंक शाखाओं का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित 4 गांवों में रायपुर से किया बैंक शाखाओं का शुभारंभ

राजस्थानःमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करेगीं लाभार्थियों से जनसंवाद

बैंक की ये सभी शाखाएं इन गांवों में स्थित ग्राम पंचायत भवन में प्रारंभ की गई है। रमन ने इस अवसर पर बैंक अधिकारियों सहित सभी लोगों को बैंक की शाखाएं प्रारंभ होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

सलाहकार विक्रम सिसोदिया सहित एच.डी.एफ.सी. बैंक के सर्किल हेड राघवेन्द्र स्वामी समेत कई अधिकारी मौजूद थे

वन मंत्री महेश गागड़ा, मुख्यमंत्री के खेल सलाहकार विक्रम सिसोदिया सहित एच.डी.एफ.सी. बैंक के सर्किल हेड राघवेन्द्र स्वामी और क्लस्टर हेड कौशिक शर्मा सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और बीजापुर जिले की गोरला ग्राम पंचायत की सरपंच तिन्गेचिन्ना बाई सहित गोरला गांव के निवासी सर्वश्री एस.संजू राजू, पालदेवीरईय्या और सड़मेकनारायण भी मौजूद थे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बिना जांच कराए किसी यात्री का यूपी में प्रवेश नहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाए रफ्तार-सीएम योगी

Neetu Rajbhar

पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तर, डीजल के दाम घटे

bharatkhabar

चक्रवात ‘असानी’ के रास्ता बदलने से बढ़ी मुश्किलें, IMD ने इन इलाकों में जारी किया रेड अलर्ट

Rahul