featured दुनिया देश

ह्यूस्टन में 14 से 15 सितम्बर तक जयपुर साहित्य महोत्सव का किया गया आयोजन

ह्यूस्टन में 14 से 15 सितम्बर तक जयपुर साहित्य महोत्सव का किया गया आयोजन

नई दिल्ली: अमेरिका में साहित्यिक कार्यक्रमों के दायरे को बढ़ाने के क्रम में पहली बार यहां जयपुर साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साहित्य महोत्सव के आयोजकों ने यह जानकारी दी है। भारतीय राजनीतिज्ञ एवं लेखक शशि थरूर और अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना टेक्सास के ह्यूस्टन में 14 से 15 सितम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव में शामिल हो सकते हैं। सरना मुख्य अतिथियों में से एक हैं।

 

jaipur literature festival ह्यूस्टन में 14 से 15 सितम्बर तक जयपुर साहित्य महोत्सव का किया गया आयोजन

 

 

ये भी पढें:

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर की सहायता रोकी
पाकिस्तान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज,पीटीआई उम्मीदवार के जीतने की संभावना

 

वैश्विक स्तर पर प्रशंसित श्रेष्ठतम साहित्यिक कार्यक्रमों में से एक माना जाने वाला जयपुर साहित्य महोत्सव ह्यूस्टन के बाद 19 से 20 सितम्बर तक न्यूयॉर्क में और 21 से 23 सितम्बर तक कोलोराडो के बोल्डर में आयोजित होगा। एशिया सोसाइटी के टेक्सास स्थित केंद्र की अध्यक्ष बोन्ना कोल ने कहा, “हम इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं कि हम टेक्सास में पहली बार होने वाले जयपुर साहित्य महोत्सव का ह्यूस्टन में साथ मिलकर आयोजन कर रहे हैं।”

 

जयपुर साहित्य महोत्सव का आयोजन एशिया सोसाइटी एवं इंप्रिंट के साथ मिलकर प्रोड्यूसर जेएलएफ टीमवर्क आर्ट्स कर रहा है। ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले जयपुर साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं और लेखकों में चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी, नमिता गोखले, सोनल मानसिंह, उमर अल अक्काद, रॉबिन डेविडसन, जय अय्यर, कर्ट हींजलमैन, लैसी एम जॉनसन और मैक्केना जॉर्डन शामिल हैं।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत

 

By:Ritu Raj

Related posts

चंद्रग्रहण के कारण बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और आरती की समय में हुआ बदलाव

Neetu Rajbhar

केआरके के खिलाफ सलमान खान ने मानहानि का मुकदमा कराया दर्ज

pratiyush chaubey

कटियार के बयान पर बिफरी प्रियंका, कहा BJP की मानसिकता का पर्दाफाश

shipra saxena