featured उत्तराखंड राज्य

रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

रावत ने जताया शोक रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने विधायक को संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए राहत बचाव कार्य संचालित करवाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने व मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं।

 

रावत ने जताया शोक रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत

उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बना है

बताते चलें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बना हुआ है।गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी के निकट जबरदस्त भूस्खलन की चपेट में आकर एक टैंपो ट्रेवलर ‘मिनी बस’ करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। मालूम हो कि मरने वालों में दो दंपती,पिता-पुत्री शामिल हैं।

उत्तरकाशी में बारिश का तांडव, यात्री हो रहे है परेशान

घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है

वाहन में चालक समेत 15 लोग बैठे थे। ये सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं और रिश्तेदार हैं। ये गंगोत्री में देव डोली को स्नान कराने के बाद गांव लौट रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भटवाड़ी ब्लाक के भंकोली गांव से 60 ग्रामीण नाग देवता की डोली लेकर गंगोत्री धाम गए। ये लोग पांच अलग-अलग वाहनों में सवार होकर गंगोत्री पहुंचे थे। सोमवार सुबह ग्रामीण पूजा-पाठ के बाद वापस लौट रहे थे।

गंगोत्री से साठ किलोमीटर उत्तरकाशी की ओर जैसे ही वाहन संगलाई गांव के पास पहुंचा। पहाड़ी से एकाएक भारी मात्रा में मिट्टी और विशाल पत्थरों का ढेर वाहन पर आ गिरा। इससे वाहन असंतुलित होकर खाई में जा समाया।संगलाई के ग्रामीणों ने यह मंजर देखा तो फौरन मौके में पहुंचकर पुलिस को खबर दी।राहत एवं बचाव के लिए  पहुंचे ग्रामीणों को दो लड़कियां खाई में जीवित मिलीं

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

धुंध के काले साए में दिल वालों की दिल्ली, 1800 सरकारी स्कूल बंद

shipra saxena

शशिकला से जेल में आज मुलाकात कर सकते हैं पलानीस्वामी!

shipra saxena

बैंको का निजीकरण नहीं, जीएसटी लागू करना लक्ष्य : जेटली

bharatkhabar