featured खेल

टेस्ट मैचःरिषभ पंत ने तोड़ा टीम इंडिया का भरोसा,उम्मीदों को किया तार-तार

रिषभ पंत टेस्ट मैचःरिषभ पंत ने तोड़ा टीम इंडिया का भरोसा,उम्मीदों को किया तार-तार

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंडिया की स्थिति बेहद खराब है।खराब प्रदर्शन के चलते इंडिया को चौथा टेस्ट मैच जीतना मुश्किल हो गया है। इसका कारण है खिलाड़ियों का भद्दा प्रदर्शन।आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी किया है।गौरतलब है कि चौथे टेस्ट में सभी फील्डर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं रिषभ पंत ने कई बड़ी गलतियां की है। जिसकी भरपाई करना छीम इंडिया के लिए असंभव है।

 

रिषभ पंत टेस्ट मैचःरिषभ पंत ने तोड़ा टीम इंडिया का भरोसा,उम्मीदों को किया तार-तार
टेस्ट मैचःरिषभ पंत ने तोड़ा टीम इंडिया का भरोसा,उम्मीदों को किया तार-तार

 इसे भी पढ़ेःचौथा टेस्ट मैच:  पुजारा ने ठोका शतक, भारत ने ली 27 रनों की बढ़त

कार्तिक के फेल होने के बाद रिषभ पंत को टीम इंडिया में मौका मिला था

बताते चलें कि दिनेश कार्तिक के फेल होने के बाद रिषभ पंत को टीम इंडिया में मौका मिला था।लेकिन पंत बल्लेबाजी तो कुछ हद तक सही कही जा सकती है। पर विकेटकीपिंग की बात करें तो पंत हालत बेहद निंन्दनीय है।गौरतलब है कि साउथैंप्टन टेस्ट मैच में रिषभ पंत ने 30 रन बाई के दिए हैं।जिसके चलते उन्होंने एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में बदलाव, पृथ्वी शॉ और हनुमान बिहारी को मिली जगह

2007 में दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन बतौर बाई छोड़ दिए

पंत अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बाई रन देने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। बता दें कि पहले 2007 में दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन बतौर बाई छोड़ दिए थे। साउथैंप्टन में स्विंग होती गेंदों को पकड़ना मुश्किल है लेकिन ये भी स्पष्ट है कि रिषभ पंत को अपनी विकेटकीपिंग पर बहुत ज्यादा काम करने की आवश्यकता है।जाहिर सी बात अगर पंत ने इस तरह की भद्दी विकेटकीपिंग करेंगे तो करियर बहुत ही अंधकारमय होगा। अतः उन्हे इसगके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

मकान बनाने में कहीं खेती की जमीन का तो नहीं हो रहा इस्तेमाल, देनी होगी फीस

Aditya Mishra

रूस को सबक सिखाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश सऊदी अरब ने घटाई तेल की कीमत

Shubham Gupta

तो सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, आलाकमान से मिलने के बाद बोले- फैसला मंजूर होगा 

Saurabh