featured खेल देश

चौथा टेस्ट मैच:  पुजारा ने ठोका शतक, भारत ने ली 27 रनों की बढ़त

PUJARA चौथा टेस्ट मैच:  पुजारा ने ठोका शतक, भारत ने ली 27 रनों की बढ़त

साउथम्पटनः इंगलैंड के 246 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 273 रन बनाकर आॅल आउट हो गई है। इस तरह टीम इंडिया के पास 27 रनों की मामूली लीड हो गई है। भारतीय पारी सिमटने के बाद इंगलैंड को खेलने के लिए चार ओवर मिले जिसमें इंगलैंड ने बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए हैं और वह भारतीय बढ़त से 21 रन पीछे है।

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने ठोका शतक

एलेस्टेयर कुक दो और कीटन जेनिंग्स चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण चेतेश्वर पुजारा का शतक रहा। उन्होंने 132 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। इससे पहले भारत ने पहले दिन के अपने स्कोर 19/0 से आगे खेलते हुए धीमी शुरुआत की थी।

पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। राहुल (19) एक बार फिर से ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा हुए। इसके फौरन बाद शिखर धवन (23) भी ब्रॉड का शिकार बन गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए 92 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 71 गेंदों में छह चौकों की मदद से 46 रन बनाए।

वहीं, नॉटिंघम टेस्ट में शानदार पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे चौथे टेस्ट में कमाल नहीं कर पाए। वह 11 के स्कोर पर स्टोक्स की गेंद पर पगबाधा आऊट हुए। इसके बाद अपने डैब्यू गेंद की दूसरी ही गेंद पर छक्का मारकर मशहूर हुए रिषभ पंत की विकेट गिरी। पंत ने कुल 29 गेंदें खेलीं लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

ऑल राऊंडर हार्दिक पांड्या भी महज चार रन पर मोईन की गेंद पर रूट को कैच थमा बैठे। इसके बाद मोईन ने अश्विन (1) और शमी (0) को लगातार दो गेंदों पर बोल्ड कर दिया। ईशांत शर्मा ने 14 रन बनाकर टीम इंडिया को 200 रन से पार पहुंचाया। वहीं, एक छोर संभाले पुजारा ने जसप्रीत बुमराह के साथ अपना शानदार शतक पूरा किया। फिर धीरे-धीरे भारतीय पारी का अंत हो गया।

 

Related posts

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन था धमकी देने वाला

Rahul

अयोध्याः कांवड़ यात्रा रद्द होने पर परेशान हुए दुकानदार, बताया नुकसान की वजह

Shailendra Singh

Gold Price Today: साल के आखिरी दिन सोने-चांदी का भाव, जानें 22 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस

Neetu Rajbhar