देश featured राजस्थान

बेहतर तालमेल से अधिकारियों को काम करने की जरुरत, इन चीजों पर देना चाहिए विशेष ध्यान-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

नई दिल्ली।  जयपुर में केन्द्रीय युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर जिले में आमजन की बिजली, पानी एवं सड़क जैसी आधारभूत जरूरतों को समय पर पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल से काम करें।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

अच्छे तालमेल की जरुरत

आपको बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभागों के बीच अच्छे तालमेल से अधिकारियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और इसका सीधा फायदा आम जनता को होगा। बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से स्कूलों में पीने का पानी, शौचालओं की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

जन प्रतिनिधियों को फीडबैक

इसके साथ ही उन्होंने सांसद-विधायक कोष से जुड़े कार्यों के बारे में जन प्रतिनिधियों को फीडबैक देने में और बेहतरी की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में सांसदों और विधायकों को उनके कोष में बकाया राशि तथा स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाये। मंत्री ने जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों के बारे में सांसद रामचरण बोहरा की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के विधायकों की बैठक बुलाने को भी कहा।

ये भी पढ़ें-

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जन-धन योजना को बताया, विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक समावेश नीति

जिन्सन जॉनसन के गोल्ड जीतने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, बताया चैम्पियन

Related posts

लद्दाख: भारत की सीमा में घुर रहा चीनी सैनिक भारतीय फौज ने दबोचा

Aman Sharma

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 392 नए केस, मौत का आंकड़ा शून्य

Rahul

HPBOSE ने hpbose.org वेबसाइट पर कक्षा 12 के परिणाम 2020 घोषित किए

Rani Naqvi