featured मध्यप्रदेश हेल्थ

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 392 नए केस, मौत का आंकड़ा शून्य

India Corona cases last 24 hours MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 392 नए केस, मौत का आंकड़ा शून्य

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में  कोरोना वायरस संक्रमण के 392 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

राज्य में सबसे अधिक केस भोपाल में
राज्य में अब तक कुल 10,727 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। प्रदेश में वर्तमान में 3,851 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 869 लोगों के स्वस्थ हो गए हैं।

अब तक प्रदेश में 10 लाख 38 हजार 588 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 24 हजार 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 717 लोग अपनी जान गवां चुकी हैं।

इन जिलों में कोरोना केस
प्रदेश में रविवार को भोपाल में सबसे ज्यादा 52 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बालाघाट 16, हरदा 11, होशंगाबाद 13, इंदौर 23, जबलपुर 15, कटनी 10, पन्ना 11, रायसेन 17, राजगढ़ 10, सागर 15, सीहोर 13, सिवनी 14, शिवपुरी में 10 संक्रमित मिले हैं। इसके अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा प्रदेश के 5 जिलों बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, गुना, खंडवा में शनिवार को कोई भी नया के नहीं मिला। वहीं, बुरहानपुर जिले में फिलहाल कोई एक्टिव केस भी नहीं है।

ये भी पढ़ें :-

Delhi Corona Update: दिल्ली में मिले 484 नए कोरोना केस, 3 मरीजों की हुई मौत

Related posts

पद्मावत में खिलजी को देखकर आती है आजम खान की याद: जयाप्रदा

Vijay Shrer

चेतेश्वर पुजारा आईसीसी रैंकिग में टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल

mahesh yadav

विश्व में 12 में से 1 व्यक्ति हेपेटाइटिस बी या सी की चपेट में

bharatkhabar