featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

YOGI सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के चलते शनिवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और विकास कार्यों की जानकारी देंगे।

YOGI सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा

जानकारी के मुताबिक, सीएम शाम 6 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने के बाद सर्किट हाउस जाएंगे। जहां विराम के बाद शाम 7 बजे से कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह रात करीब 9 से 11 बजे तक शहर में चल रही विकास की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

अलखनंदा क्रूज का करेंगे शुभारंभ

दौरे के दूसरे दिन सीएम रामनगर गंगा स्थित डोमरी गांव में चौपाल लगाएंगे। सीएम सुबह लगभग 8 बजे सर्किट हाउस से खिड़कियां घाट जाएंगे। जहां पर अलखनंदा क्रूज का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद उसी बोट से गंगा पार कर सांसद आदर्श ग्राम डोमरी जाएंगे।

9.15 बजे से योगी यहां चौपाल लगाने के बाद बड़ालालपुर स्तिथ पं. दीनदयाल हस्त कला संकुल जाएंगे, जहां लगभग 45 मिनट तक प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर लगभग 12:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे जहां से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

Related posts

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जारी किया 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड, स्कूल ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Rani Naqvi

रंगदारी केस में गैंगस्टर अभू सलेम को सात साल की सजा

rituraj

नहीं खत्म होगा किसान आंदोलन, 29 नवंबर को संसद तक होगा ट्रैक्टर मार्च, PM को लिखा जाएगा ओपन लेटर

Rahul