featured Breaking News देश

रंगदारी केस में गैंगस्टर अभू सलेम को सात साल की सजा

abu salem रंगदारी केस में गैंगस्टर अभू सलेम को सात साल की सजा

गैंग्स्टर अबू सलेम को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ी के एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। इससे पहले शनिवार को अदालत ने उसे आईपीसी की धारी 387 और 566 के तहत दोषी पाया था।

 

abu salem रंगदारी केस में गैंगस्टर अभू सलेम को सात साल की सजा

 

हालांकि कोर्ट ने अबू सलेम को 2002 के फिरौती के इस मामले में मकोका के तहत लगे आरोपों से बरी कर दिया। साथ ही कोर्ट ने सह आरोपियों पवन कुमार मित्तल उर्फ राजा भैया, मोहम्मद अशरफ उर्फ बबलू, माजिद खान उर्फ राजू भाई और चंचल मेहता को बरी कर दिया।

 

कोर्ट 30 मई को अबू सलेम की सजा की अवधि को लेकर दलीलें सुनी गईं थीं। बता दें कि 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में अबू सलेम को पहले ही उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

 

रंगदारी का ये मामला साल 2002 का है. आरोप है कि अबू सलेम ने फोन करके दिल्ली के एक व्यापारी अशोक गुप्ता से पैसा मांगने के लिए धमकाया था। सलेम पर आरोप था कि 2002 में दिल्ली के व्यापारी से उसने 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। व्यापारी साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश का रहने वाला है।

 

अबू सलेम ने व्यापारी से रंगदारी मांगते हुए उसे धमकी देकर कहा था कि अगर 5 करोड़ उसे नहीं दिए जाते तो वो उसके पूरे परिवार का कत्ल करवा देगा। मामले में व्यापारी ने पुलिस को वो रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई थी जिसमें फोन पर अबू सलेम ने उसे फोन करके धमकाया था।

Related posts

भारत और चीन के बीच दोस्ती की कड़ी बन सकता है अरुणाचल प्रदेश का यांग्से

Rani Naqvi

सीएम के निजी सचिव के घर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हमला, गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

Vijay Shrer

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन का स्वागत किया

Trinath Mishra